खेती में हो रहे नवाचार का किया अवलोकन
चित्तौड़गढ़। उत्तराखंड राज्य किसान आयोग अध्यक्ष राकेश राजपूत, उपाध्यक्ष राजपाल सिंह सहित किसान आयोग के प्रतिनिधिमंडल ने जिले में खेती में हो रहे नवाचारों का अवलोकन किया। प्रतिनिधिमंडल ने चिकारड़ा, सुजाखेड़ा, जयसिंहपुरा और नगरी में आधुनिक कृषि कर रहे किसानों के खेतों का निरीक्षण कर कृषि संबंधित चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त निदेशक कृषि दिनेश कुमार जागा से कृषि के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा
कृषक हितार्थ चलाई जा रही योजनाओं के बारे में चर्चा की। उपनिदेशक उद्यान डॉ. शंकर लाल जाट ने उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने चिकारड़ा गांव के प्रगतिशील कृषक रामेश्वर खंडेलवाल के खेत पर गुलकंद बनाने की स्थापित गुलाब की प्रोसेसिंग यूनिट व गांव सूजाखेड़ा में कृषक गोपाल जाट के खेत पर खरबुजे की उन्नत खेती का अवलोकन करते हुए उपस्थित कृषकों से कृषि संबंधित चर्चा की। साथ ही उन्होंने गांव जयसिंहपुरा के प्रगतिशील कृषक नन्द लाल धाकड़ के खेत पर की जा रही पान की खेती, सीताफल के पौधे, नर्सरी, वर्मी कम्पोस्ट इकाई व अजोला यूनिट का अवलोकन किया, जहां आयोजित कृषक गोष्ठी में 50 से अधिक किसानों ने भाग लिया। गोष्ठी में उपस्थित क्षेत्र के कृषकों से किसान आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा खेती में किये जा रहे नवाचार के बारे में चर्चा की। किसान आयोग के प्रतिनिधियों ने जिले में किये जा रहे नवाचार कार्यक्रमों की सराहना की। इसी प्रकार, गांव नगरी के प्रगतिशील कृषक राजेन्द्र कीर के खेत पर अमरूद किस्म एल-49 तथा स्ट्रॉबेरी के पौधों, एप्पल बेर तथा सब्जी फसलें जैसे-टिण्डा, भिंडी, मिर्ची आदि फसलों का अवलोकन किया। प्रतिनिधि मण्डल के साथ मनमोहन सिंह नेगी, उपाध्यक्ष राज्य किसान आयोग, अशोक गिरी, जितेन्द्र, सचिन चौधरी, डॉ. नीता, कृषि अनुसंधान अधिकारी रमेश आमेटा, कृषि अधिकारी प्रशांत कुमार जाटोलिया सहित कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।