पीजी कॉलेज ने लगातार दूसरी बार जीता बास्केटबॉल किताब

पीजी कॉलेज ने लगातार दूसरी बार जीता बास्केटबॉल किताब
X


चित्तौड़गढ़। महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की बास्केटबॉल महिला टीम ने गुरु नानक महाविद्यालय उदयपुर में आयोजित सुखाड़िया विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालयी बास्केटबॉल प्रतियोगिता का खिताब विश्वविद्यालय कला महाविद्यालय उदयपुर की टीम को 29-19 के स्कोर से हरा कर अपने नाम किया। स्थानीय महाविद्यालय की बास्केटबॉल टीम ने लगातार दूसरे वर्ष यह प्रतियोगिता जीत कर महाविद्यालय का मान बढ़ाया है। टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर महाविद्यालय में खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। महाविद्यालय खेल प्रभारी डॉ अरुण चौधरी ने बताया कि टीम मैनेजर अपेक्षा नागोरी के नेतृत्व में स्नेहा चौबे, हर्षिता मेनारिया, नंदिनी शर्मा, अनु कंवर, अनीशा झाला, पल्लवी उपाध्याय, मूमल राव, दिव्या पूर्बिया व पूजा शर्मा ने शानदार खेल का परिचय दिया। स्नेहा चौबे को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। खेल समिति सदस्य डॉ नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि महाविद्यालय की चयन प्रक्रिया के तहत सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन किया गया जिसके फल स्वरुप लगातार दूसरी बार महाविद्यालय की टीम सुखाड़िया विश्वविद्यालय की नंबर एक टीम बनी। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. भारती मेहता ने टीम खिलाड़ियों एवं टीम मैनेजर को बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है कि महिला वर्ग की टीम प्रतियोगिताओं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने भविष्य में भी इस तरह का प्रदर्शन दोहराने की बात कही। डॉ लोकेंद्र सिंह चुंडावत ने महाविद्यालय खेल इतिहास को बताते हुए कहा कि विजेता टीम सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाती है। छात्रों को अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा देती है। महिला खेल प्रभारी प्रो सीमा श्रीवास्तव ने भी सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। इस अवसर पर सुमन डाड, डॉ भरत वैष्णव, डॉ हेमलता महावर, डॉ दीपक पंचोली, संजू बालोत, डॉ रेखा मणोतिया, दीपशिखा शर्मा, भावना हिंगड़ उपस्थित रहे।
 

Next Story