PM जेम्स मरापे ने पीएम मोदी के पैर छुए, स्वागत के लिए तोड़ी देश की परंपरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जापान गए हुए हैं। जब सम्मेलन के बाद रविवार शाम पापुआ न्यू गिनी पहुंचे, तो कुछ अलग ही चौंकाने वाली तस्वीर देखने को मिली। दरअसल, जैसे ही पीएम मोदी हवाईअड्डे पर पहुंचे तो वहां के पीएम जेम्स मरापे ने उनके पैर छूकर उनका स्वागत किया। इतना ही नहीं भारत के पीएम को एयरपोर्ट पर ही गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। आइए जानते हैं आखिर कौन हैं जेम्स मरापे, जिन्होंने भारतीय पीएम के स्वागत के लिए अपनी एक और महत्वपूर्ण परंपरा तोड़ी है।सबसे पहले उस परंपरा के बारे में जानते हैं, जो मारेप द्वारा तोड़ी गई है। दरअसल, पापुआ न्यू गिनी में नियम है कि वहां पर सूर्यास्त के बाद आने वाले किसी भी नेता का औपचारिक स्वागत नहीं किया जाता, लेकिन पीएम मोदी के पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी वो पहले शख्स हैं, जिनके लिए इस देश ने अपनी पुरानी परंपरा को तोड़ा है।