पीएम मोदी ने साल के आखिरी मन की बात का किया संबोधन कहा- भारत के लोग वोकल फॉर लोकल को दे रहे प्राथमिकता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के108वें एपिसोड को संबोधित किया. यह साल 2023 का आखिरी मन की बात था. अपने संबोधन में पीएम ने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं भी दीं. इसके साथ ही साल 2023 में भारत की उपलब्धियों को गिनाया
'हमारे यहां 108 अंक का महत्व'
मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हमारे यहां 108 अंक का महत्व, उसकी पवित्रता एक गहन अध्ययन का विषय है. माला में 108 मनके, 108 बार जप, 108 दिव्य क्षेत्र, मंदिरों में 108 सीढ़ियां, 108 घंटियां, 108 का ये अंक असीम आस्था ये जुड़ा हुआ है. इसलिए 'मन की बात' का 108 वां एपिसोड मेरे लिए और खास हो गया है.
'दिवाली पर हुई रिकॉर्ड तोड़ कारोबार'
'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "दिवाली पर रिकॉर्ड तोड़ कारोबार ने साबित कर दिया कि हर भारतीय 'वोकल फॉर लोकल' मंत्र को प्राथमिकता दे रहा है."'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "ये 140 करोड़ भारतीयों की ताकत है कि इस वर्ष हमारे देश ने कई विशेष उपलब्धियां हासिल की हैं. आज भारत का कोना-कोना आत्मविश्वास से भरा हुआ है. विकसित भारत की भावना से, आत्मनिर्भरता की भावना से ओत-प्रोत है. 2024 में भी हमें इसी भावना और गति को बनाए रखना है.
'भारतीय खिलाड़ियों ने जीता सबका दिल'
'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "जब नाटू-नाटू को ऑस्कर मिला तो पूरा देश खुशी से झूम उठा. द एलिफेंट व्हिस्परर्स को सम्मान की बात जब सुनी तो कौन खुश नहीं हुआ. इनके माध्यम से दुनिया ने भारत की रचनात्मकता को देखा और पर्यावरण के साथ हमारे जुड़ाव को समझा."मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया."
'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "जैसे-जैसे शारीरिक स्वास्थ्य में रुचि बढ़ती है, वैसे-वैसे इस क्षेत्र में प्रशिक्षकों और प्रशिक्षकों की मांग भी बढ़ती है. 'JOGO प्रौद्योगिकियों' जैसे स्टार्टअप इस मांग को पूरा करने में मदद कर रहे हैं."