PM मोदी 17 दिसंबर को काशी-अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखा सकते हैं हरी झंडी
X
By - Bhilwara Halchal |9 Dec 2023 4:33 AM GMT
श्रीकाशी विश्वनाथ की नगरी काशी से श्रीराम की नगरी अयोध्या सेमी हाईस्पीड वंदे भारत से जुड़ जाएगी। ट्रेन का रैक भी चेन्नई स्थित आईसीएफ फैक्ट्री में बनकर तैयार है। इस वंदे भारत ट्रेन के अंदर अयोध्या के ऐतिहासिक धरोहरों और श्रीराम के चित्र भी होंगे।
दो दिवसीय दौरे पर 17 दिसंबर को काशी आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल इस संबंध में अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस ट्रेन के संचालन का प्रस्ताव छह माह पूर्व रेलवे बोर्ड को भेजा गया था।
Next Story