वाणी जयराम के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक, बोले- रचनात्मक दुनिया के लिए बड़ी क्षति
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानीमानी गायिका वाणी जयराम को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उन्हें उनकी मधुर आवाज और समृद्ध कार्यों के लिए याद किया जाएगा। वाणी जयराम का शनिवार को निधन हो गया। मोदी ने ट्वीट करके कहा कि वाणी जयराम का निधन रचनात्मक दुनिया के लिए एक बड़ी क्षति है जिन्होंने विविध भाषा एवं विभिन्न भावनाओं को व्यक्त करने वाले गीतों को अपनी आवाज दी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। लोकप्रिय हिंदी गीत ‘बोले रे पपीहरा' सहित 19 भाषाओं में 10,000 से अधिक गाने गा चुकीं मशहूर गायिका वाणी जयराम का शनिवार को चेन्नई में निधन हो गया। वह 77 वर्ष की थीं और शहर के एक अपार्टमेंट में अकेली रहती थीं। जयराम के पति की पहले ही मृत्यु हो गई थी और उनकी कोई संतान नहीं है। पुलिस के अनुसार वाणी जयराम के माथे पर चोट का निशान पाया गया है और आगे की जांच जारी है।