पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण के निधन पर PM मोदी ने जताया शोक, बोले- वंचितों के हक की आवाज उठाने के लिए उन्हें याद किया जाएगा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व कानून मंत्री और वरिष्ठ अधिवक्ता शांति भूषण के निधन पर शोक जताया और कहा कि कानूनी क्षेत्र में उनके योगदान और वंचितों के हक में आवाज उठाने के जुनून के लिए उन्हें याद किया जाएगा। शांति भूषण का मंगलवार को 97 साल की उम्र में निधन हो गया। पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे भूषण ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अपने घर में शाम करीब 7 बजे अंतिम सांस ली।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, "शांति भूषण जी को कानूनी क्षेत्र में उनके योगदान और वंचितों के हक में आवाज उठाने के जुनून के लिए याद किया जाएगा। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार के प्रति संवेदना।" शांति भूषण 1977-79 तक तत्कालीन मोरारजी देसाई सरकार में भारत के कानून मंत्री रह चुके हैं। भूषण कांग्रेस (ओ) और बाद में जनता पार्टी के सदस्य रहे। इसके अलावा भाजपा के साथ भी वह छह साल तक जुड़े रहे। अपने राजनीतिक जीवन के दौरान वह राज्यसभा सांसद भी रहे।