पीएम मोदी ने भीलवाड़ा को दी 32.17 करोड़ की सौगात

भीलवाड़ा (हलचल)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भीलवाड़ा सहित प्रदेश को कई सौगात दी। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत अजमेर रेल मण्डल के 6 अमृत भारत स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 17 रोड ओवरब्रिज/अण्डरब्रिज का वर्चुअली लोकार्पण किया।
भीलवाड़ा जिले को 32.17 करोड़ के चार प्रोजेक्ट की सौगात दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बीते दस वर्षों में कई बड़े बड़े घोटाले से देश को बचाया। यही वजह है कि धरातल पर विकास नजर आ रहा है। जनता ने टेक्स या टिकट के रूप में जो पैसा दिया, उसकी पाई पाई रेल यात्रियों के हित में ही लग रही है। हर रेल टिकट पर केन्द्र सरकार लगभग पचास प्रतिशत डिस्काउंट देती है। इंफ्रास्ट्रक्चर पर लगे रुपए से रोजगार के नए साधन मिलते है। विकास हाता है। ज्यादा ट्रेनें रूकेगी तो ज्यादा लोग आएंगे तो आस पास और विकास होगा। मोदी ने रिको ग्रोथ सेंटर को जाने वाले आरओबी तथा नीम का खेड़ा फाटक का लोकार्पण, जोधड़ास फाटक पर अण्डरपास तथा मांडलगढ़ क्षेत्र के जलिंद्री व ऊंदरों का खेड़ा में अण्डरपास का शिलान्यास किया।