पीएम मोदी ने एक साथ 5 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की दी सौगात

X
By - Bhilwara Halchal |27 Jun 2023 8:38 AM
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने एक साथ पांच वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात दी है। पीएम मोदी रानी कमलापति से जबलपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को छोड़कर बाकी चार ट्रेनों का वर्जुअली हरी झंड़ी दिखाई है। इसके साथ ही देश में कुल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है और गोवा, बिहार और झारखंड, को अपनी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिली है। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर हुए इस कार्यक्रम में भाजपा के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे। आइए बताते हैं कि 5 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें कौन-सी हैं और किस-किस स्टेशन के बीच दौड़ेंगी।
Next Story