पीएम मोदी ने अजमेर दरगाह शरीफ के लिए सौंपी चादर, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कल चढ़ाएंगे
X
By - Bhilwara Halchal |24 Jan 2023 11:57 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाई जाने वाली चादर अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी को सौंपी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित अन्य नेता मौजूद रहे। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुसैन खान ने बताया कि मोर्चा अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दी गई चादर चढ़ाने के लिए कल बुधवार को अजमेर आएंगे।उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने देश की खुशहाली की कामना कर चादर दरगाह शरीफ पर चढ़ाने के लिए दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुशल नेतृत्व देश को मिलता रहे, देश की प्रगति होती रहे और अमन, चैन व भाईचारा बना रहें इसकी दुआएं दरगाह शरीफ में मांगी जाएगी।
Next Story