हाइलेवल मिटिंग के बाद ओडिशा के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, घटनास्थल का लेंगे जायजा, घायलों का जानेंगे हालचाल

हाइलेवल मिटिंग के बाद ओडिशा के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, घटनास्थल का लेंगे जायजा, घायलों का जानेंगे हालचाल
X

नई दिल्ली। ओडिशा में शुक्रवार शाम को हुए ट्रेन हादसे (Odisha Trains Accident) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हाई लेवल बैठक की। उन्होंने हादसे के बाद चलाए जा रहे राहत और बचाव अभियान की समीक्षा की।

इसके बाद प्रधानमंत्री ओडिशा के लिए रवाना हो गए। वह पहले बालासोर पहुंचेंगे और घटनास्थल का जायजा लेंगे। इसके बाद कटक के हॉस्पिटल में जाकर घायलों का हालचाल जानेंगे। प्रधानमंत्री के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद रहेंगे। रेल मंत्री शनिवार सुबह घटना स्थल पर पहुंचे।

 

 ओडिशा ट्रेन हादसे के चलते भाजपा ने रद्द किए अपने कार्यक्रम

ओडिशा ट्रेन हादसे के चलते भाजपा ने शनिवार के अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ओडिशा के भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे राहत और बचाव अभियान में मदद करें। प्रधानमंत्री लगातार बचाव अभियान पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने रेल मंत्री और सीनियर अधिकारियों से बात की है।

कैसे हुआ ओडिशा ट्रेन हादसा
ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार की शाम करीब सात बजे भारत में हाल के इतिहास का सबसे भीषण रेल हादसा हुआ। बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की टक्कर हुई है। पश्चिम बंगाल के शालीमार से चेन्नई जा रही शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस बहनागा बाजार स्टेशन से 300 मीटर दूर पटरी से उतर गई। यहां एक मालगाड़ी पहले से खड़ी थी। कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) के डिब्बे मालगाड़ी से टकरा गए। इसके साथ ही कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे तीसरे ट्रैक पर चले गए। इसी दौरान बेंगलुरू-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आ गई। इसने पटरी से उतरे कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बों को टक्कर मार दी।

Next Story