राजस्थान-महाराष्ट्र और गोवा के NDA सांसदों से मिले PM मोदी; इन अहम मुद्दों पर हुई बात
X
By - Bhilwara Halchal |9 Aug 2023 12:42 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम को दिल्ली में राजस्थान, महाराष्ट्र और गोवा के 28 एनडीए सांसदों से मुलाकात की। बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और अर्जुन राम मेघवाल और बीजेपी के राष्ट्रीय जे.पी. नड्डा मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र में तीनों पार्टियों को एक साथ काम करना होगा। विपक्षी दलों का गठबंधन 'INDIA' कुछ नहीं है, यह सिर्फ यूपीए का बदला हुआ नाम है। हमें साथ मिलकर जनता की भलाई के लिए काम करना होगा।
पीएम मोदी ने राजस्थान के सांसदों से कहा कि राजस्थान के चुनाव काफी अहम होने वाले हैं। सिर्फ राजस्थान के विकास के लिए ही नहीं, बल्कि देश के विकास के लिए हमें राजस्थान में जीत दर्ज करनी होगी। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाना होगा।
Next Story