पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की पुण्यतिथि पर PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- आपके नेतृत्व से देश को काफी लाभ हुआ

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की पुण्यतिथि पर PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- आपके नेतृत्व से देश को काफी लाभ हुआ
X

 नई दिल्ली । देश आज तीन बार प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि  पीआर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है। इस मौके पर पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए उन्होंने अपने X (ट्विटर) हैंडल पर लिखा,"भारत के 140 करोड़ भारतीय के साथ मिलकर मैं अतुलनीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आपके नेतृत्व से देश को काफी लाभ हुआ। देश के विकास को नई बुलंदियों तक पहुंचाने और 21वीं शताब्दी में हर सेक्टर में देश को आगे ले जाने में आपकी अहम भूमिका अहम रही ।

'सदैव अटल' स्मारक  पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचीं राष्ट्रपति 

दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि 'सदैव अटल' पर आयोजित प्रार्थना सभा में हिस्सा लेने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची और उन्होंने स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें क्षद्धांजलि दी।

उन्होंने सुशासन की नींव रखी: अमित शाह

देश के गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें याद करते हुए अपने X (ट्विटर) हैंडल पर लिखा,"भारतीय राजनीति के अजातशत्रु परम श्रद्धेय अटल जी ने सिद्धांत एवं सिद्धांतों पर आधारित राजनीति के उच्चतम मानक स्थापित किये।"

उन्होंने आगे लिखा,"राष्ट्रसेवा की अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से एक तरफ उन्होंने सुशासन की नींव रखी तो दूसरी तरफ उन्होंने पोखरण से पूरे विश्व को भारत की दृढ़ता का परिचय दिया। अपने संगठन कौशल से पार्टी को शून्य से शिखर तक अमूल्य योगदान देने वाले ऐसे युगपुरुषों को उनकी यादों पर कोटिशः नमन।"

तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने

साल 1996 में पहली बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद वे 1998 और 1999 से 2004 तक प्रधानमंत्री रहे। लंबी बीमारी के बाद 16 अगस्त 2018 को उनका निधन हो गया। वे कुल तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे। उन्हें 2015 में 'भारत रत्न' से सम्मानित किया गया।

Next Story