पुलवाना के शहीदों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि; राज्यसभा उम्मीदवार बनने पर BJD नेताओं ने जताई खुशी

पुलवाना के शहीदों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि; राज्यसभा उम्मीदवार बनने पर BJD नेताओं ने जताई खुशी
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए जवानों को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, 'मैं पुलवामा में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।'

 ओडिशा में राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर बीजू जनता दल (बीजेडी) नेता देबाशीष सामंत्री ने खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा, 'मैं अपने नेता और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं। हम एक मजबूत क्षेत्रीय पार्टी हैं मेरी प्राथमिकताएं मेरे नेता की प्राथमिकताएं होंगी जो कि ओडिशा के लिए काम करना है।'

राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर शुभाशीष खुंटिया ने कहा, 'भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के समर्थन से आज मैंने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया। मैं ओडिशा को प्रभावित करने वाले मुद्दों को केंद्र सरकार के सामने उठाऊंगा। यह निर्णय अन्य युवाओं को राजनीति में आने के लिए प्रेरित करेगा। हम नवीन पटनायक को फिर एक बार सीएम बनाएंगे।'

Next Story