PM मोदी ने 2001 के संसद हमले में शहीद हुए लोगों को दी श्रद्धांजलि
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मेादी ने वर्ष 2001 में आज के दिन संसद पर हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मोदी ने संसद भवन परिसर में मृतकों की तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने बाद में ट्वीट किया, वर्ष 2001 में संसद पर हुए हमले के दौरान अपना जीवन कुर्बान करने वाले शहीदों को सलाम। उनकी बहादुरी को कभी भुलाया नहीं जाएगा।
प्रधानमंत्री के साथ उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी तथा अन्य संसद सदस्यों ने वर्ष 2001 में हुए संसद हमले के शहीदों को आज श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि आयोजन में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरूण जेटली और सूचना तथा प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू भी शामिल थे। आज संसद हमले की 15 वीं बरसी थी।
हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने वालों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा, भाजपा सांसद सत्यनारायण जटिया, तृणमूल कांग्रेस के डेेरेक ओ ब्रायन सहित अन्य दल भी शामिल थे। कुछ शहीदों के परिजन भी इस मौके पर मौजूद थे। सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि उन्होंने उनको अपनी समस्याओं से अवगत कराया और वह :नायडू: उनके समाधान की कोशिश करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ परिवार हरियाणा के थे और वह राज्य सरकार के समक्ष अपने मुद्दे उठा सकते हैं।
शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे संसद सदस्यों ने उनके सम्मान में कुछ पल का मौन रखा। संसद भवन परिसर में एक रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया। पांच सशस्त्र बंदूकधारियों ने 13 दिसंबर 2001 में संसद भवन परिसर में घुस कर अंधाधुंध गोलीबारी की थी जिसमें नौ व्यक्ति मारे गए थे। इन नौ व्यक्तियों में दिल्ली पुलिस के पांच कर्मी, केंद्रीय आरक्षित पुलिस बल की एक महिला कर्मी, संसद भवन के दो वाच एंड वार्ड कर्मी तथा एक माली शामिल थे।