पीएम मोदी ने चित्तौड़गढ़ में भरी हुंकार, बोले गहलोत को पता है उनकी विदाई होना तय
चित्तौड़गढ़ । पीएम नरेंद्र मोदी आज सोमवार 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ दौरे पर पहुंचे। पीएम मोदी ने सांवलिया सेठ के दर्शन किए। फिर चित्तौड़गढ़ में नीमच-चित्तौड़गढ़ के दोहरीकरण और चित्तौड़गढ़-कोटा विद्युतीकरण का उद्घाटन किया। अब चित्तौड़गढ़ में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। पीएम मोदी इससे पहले 21 अप्रैल 2019 को चित्तौड़गढ़ आए थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चितौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, राजस्थान के नौजवानों के साथ जो धोखा किया गया है भाजपा उसकी तह तक जाएगी। यहां के पेपर लीक माफिया का पाताल में भी जाकर हिसाब किया जाएगा। मैं आपको भरोसा देता हूं नौजवानों के भविष्य के साथ जिसने खिलवाड़ किया है ऐसे पेपर लीक माफिया को छोड़ा नहीं जाएगा, कड़ी सज़ा दिलाई जाएगी।
PM मोदी ने चितौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, यहां अशोक गहलोत सोते-जागते मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने में लगे थे और आधी कांग्रेस उनकी कुर्सी गिराने में जुटी थी। जनता को अपने हाल पर छोड़कर ये लोग आपसी लड़ाई में व्यस्त रहे। कांग्रेस ने राजस्थान को लूटने में कोई कमी नहीं छोड़ी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चितौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 5 साल में कांग्रेस सरकार ने राजस्थान की साख को तबाह कर दिया है। मैं बहुत दुखी मन से कहता हूं कि जब अपराध, दंगे, महिलाओं-दलितों पर अत्याचार की बात होती है तो राजस्थान टॉप पर आता है। मैं बहुत दुख के साथ आपने पूछता हूं कि क्या 5 साल पहले आपने इसलिए राजस्थान को वोट दिया था?
पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा में आते ही सांवलिया सेठ, भारत माता के जय के उद्घोष किए। पूरा मेवाड़ क्या सोच रहा है वह आज यहां चित्तौड़गढ़ में साफ-साफ दिखाई दे रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि अगर मैं खुली जीप में नहीं आता तो मुझे पता नहीं चलता कि चित्तौड़गढ़ में इतनी भीड़ है। मौके पर वसुंधरा राजे, अर्जुन राम मेघवाल, राजेंद्र राठौड सहित राजस्थान के कई बड़े दिग्गज नेता मौजूद रहे।
पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा में कहा कि जनता ने यह एलान कर दिया है कि राजस्थान बचाएंगे भाजपा सरकार लाएंगे। गहलोत सरकार पर बरसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान की साख को पांच साल में गहलोत सरकार ने तबाह कर दिया है।
भाजपा के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। मेवाड़ की वीर धरा सनातन के विरोधियों को कड़ा जवाब देगी। राजस्थान सीएम अशोक गहलोत पर भ्रष्टाचार को लेकर जमकर बरसे।
चित्तौड़गढ़ में PM मोदी ने कहा, आज चित्तौड़गढ़ में 7,200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है। गैस आधारित अर्थव्यवस्था का आधार मजबूत करने के लिए देश में गैस पाइपलाइन नेटवर्क बिछाने का अभियान चल रहा है। इससे उद्योगों का विस्तार होगा और रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। राजस्थान का विकास भारत सरकार के लिए बहुत बड़ी प्राथमिकता है। हमनें राजस्थान में एक्सप्रेस वे, हाइवे और रेलवे जैसे आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत फोकस किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चित्तौड़गढ़ में आम जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा, आज हमारे प्रेरणास्रोत बापू (महात्मा गांधी) और लाल बहादूर शास्त्री की जयंती है। कल 1 अक्टूबर को राजस्थान सहित पूरे देश ने स्वच्छता को लेकर एक बहुत बड़ा कार्यक्रम किया... बापू स्वच्छता, स्वावलंबन और सर्वस्पर्शी विकास के बहुत आग्रही थे। बीते 9 वर्षों में बापू के इन्हीं मूल्यों को देश ने बहुत अधिक विस्तार दिया है।
पीएम ने कहा- कांग्रेस या तो मोदी को गाली देती है या फिर केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रदेश में आने से रोकती है। हमने स्वच्छता मिशन शुरू किया, स्वच्छता गांधी जी की सोच थी। इससे भाजपा का कोई लेना देना नहीं। लेकिन, ये घमंडिया गठबंधन के नेता ये काम नहीं करेंगे, क्योंकि उसमें इन्हें कुछ मिलता नहीं है।
पीएम मोदी ने कहा- आज मैं राजस्थान के हर गरीब को गारंटी देता हूं कि उसका पक्का घर होगा। अब तक चार करोड़ घर बना दिए गए हैं और जिनके नहीं बने हैं, उनका काम जारी है। जल्द ही उन्हें भी पक्की छत मिलेगी। जिनका घर अब तक नहीं बना है उन्हें बता देना कि मोदी ने पक्का घर बनाने की गारंटी की है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने हर घर में नल से जल पहुंचाने की गारंटी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 45 लाख घरों तक पानी पहुंच गया है। अगर, यहां कुर्सी बताओ सरकार नहीं होती तो अब तक काम पूरा हो गया था। जैसे ही प्रदेश में भाजपा सरकार बनेगी इसका काम तेजी होगा और घर तक पानी पहुंचेगा।
पीएम मोदी ने कहा- राजस्थान में सीएम गहलोत ने मान लिया है कि भाजपा की सरकार बनने वाली है। गहलोत कह रह हैं कि भाजपा सरकार बने तो हमारी योजनाएं बंद ना की जाएं। पीएम ने कहा कि हम उनकी योजनाओं को बंद नहीं करेंगे, उनमें और सुधार करेंगे। लेकिन, मैं एक बाद की गारंटी देता हूं कि जिन लोगों ने प्रदेश में भ्रष्टाचार किया है, उन पर कार्रवाई तो होगी। ये मोदी की गारंटी है। गरीबों को लूटने वालों को किसी भी हालत में नहीं छोड़ा जाएगा। और आप सबको पता है, मोदी की गांरटी... मतलब पूरा होने की गारंटी
पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए मेवाड़ के धार्मिक स्थलों की बात करते हुए उन्हें नमन किया। लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए पीएम ने कहा कि ये पंडाल जरूर छोटा पड़ गया है, लेकिन मोदी का दिल बहुत बड़ा है। उसमें सभी के लिए जगह है। राजस्थान की जनता ने बता दिया है कांग्रेस को हटाएंगे और भाजपा को जिताएंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि मैं बहुत दुखी मन से कह रहा है कि आज जब अपराध की बात आती है तो राजस्थान टॉप पर आता है। अराजकता, दंगे, पत्थरबाजी, महिला अत्याचार, दलित उत्पीड़न को लेकर राजस्थान बदनाम हो रहा है। उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या आपने इसलिए राजस्थान को वोट दिया। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने लोगों से झूठ बोलकर सरकार बना ली, लेकिन चला नहीं पाए।
उन्होंने कहा कि गहलोत सोते-जागते और खाते-पीते सिर्फ कुर्सी बचाने में लगे रहे और आधी कांग्रेस उन्हें हटाने में। पीएम ने कहा कि लेकिन, कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश को लूटने में खूब एकजुटता दिखाई है।
मिनी रोड शो के समाप्त होने के बाद पीएम मोदी मेला ग्राउंड के स्थित सभा स्थल पर पहुंच गए हैं। मंच पर पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद मंच पर भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी का स्वगात किया।
लोकार्पण और शिलान्यास समारोह को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी का मिनी रोड शो शुरू हो गया है। 2.5 किलोमीटर का मिनी रोड शो कर पीएम मोदी सभा स्थल तक पहुंचेंगे। मोदी-मोदी की गूंज के बीच पीएम मोदी लोगों को अभिभादन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। खुली जीप में उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सवार हैं।