प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक दौरे पर हैं। उन्होंने आज राज्य के बांदीपुर और मुदुमलाल टाइगर रिजर्व का दौरा किया। पीएम ने यहां बाघों को बचाने के लिए 50 साल पहले शुरू किए गए प्रोजेक्ट टाइगर की सालगिरह पर कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया। इसी के साथ उन्होंने आज देश में बाघों की जनसंख्या के आंकड़े भी जारी किए।

पीएम मोदी मैसूर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने प्रोजेक्ट टाइगर के पचास वर्ष पूरे होने पर एक कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके साथ ही इस मौके पर प्रकाशन अमृत काल का विजन फॉर टाइगर कंजर्वेशन और स्मारक सिक्का भी जारी किया।
विज्ञापन

उन्होंने बांदीपुर टाइगर रिजर्व के अंदर बीस किलोमीटर की सफारी शुरू की, वह इस टाइगर रिजर्व का दौरा करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। बांदीपुर टाइगर रिजर्व भारत के शीर्ष बाघ अभयारण्यों में शामिल है।

मोदी ने संरक्षण गतिविधियों में शामिल फ्रंटलाइन फील्ड स्टाफ और स्वयं सहायता समूहों के साथ बातचीत की। उन्होंने वन्यजीव अभयारण्य में सफारी की। पीएम रात को ही कर्नाटक पहुंच गए। सुबह मेलुकमानहल्ली में बांदीपुर टाइगर रिजर्व के किनारे मोदी का हेलीकॉप्टर उतरा। वहां से उन्होंने सफारी शुरू की।
विज्ञापन

प्रधानमंत्री ने बांदीपुर टाइगर रिजर्व के नजारों का आनंद लिया। इसके साथ ही उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "आज की सुबह खूबसूरत बांदीपुर टाइगर रिजर्व में बिताई और भारत के जंगली जीवन, प्राकृतिक सुंदरता और अनेकता का मजा लिया।"

पीएम ने कहा, दशकों पहले भारत से चीते विलुप्त हो गए थे, हम शानदार चितों को नामीबिया और दक्षिण अफ्रिका से भारत लेकर आए। कुछ दिन पहलेही कूनो नेशनल पार्क में 4 सुंदर शावकों ने जन्म लिया है।

प्रधानमंत्री मोदी 2023 के पहले 4 माह में 8वीं बार कर्नाटक के दौरे पर हैं। ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ के 50 साल पूरे होने पर वे बांदीपुर बाघ अभयारण्य का दौरा कर रहे हैं। कर्नाटक में अगले महीने ही विधानसभा चुनाव होने हैं।

बांदीपुर टाइगर रिजर्व - फोटो : ट्विटर/नरेंद्र मोदी
मोदी टाइगर रिजर्व में बिल्कुल अलग लुक में नजर आए। वह दूरबीन से टाइगर रिजर्व का नजारा देखते भी दिखाई दिए।

देश में 2006 में बाघों की संख्या 1411, 2010 में 1706, 2014 में 2226, 2018 में 2967 और 2022 में 3167 थी।

पीएम मोदी ने अमृत काल विजन और इंटरनेशनल बिग कैट्स अलायंस (आईबीसीए) की नींव भी रखी। यह कई देशों को एक समूह है जहां मार्जर प्रजाति के सात जानवर जैसे बाघ, शेर, हिम तेंदुआ, जगुआर, पुमा, टाइगर, लेपर्ड पाए जाते हैं।