पीएम मोदी ने अमृता रॉय से की फोन पर बात, कहा- गरीबों को ईडी द्वारा भ्रष्टाचारियों से जब्त पैसा लौटाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राजमाता अमृता रॉय से फोन पर बात की। इस दौरान पीएम ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि पश्चिम बंगाल में गरीबों से लूटा गया धन और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कुर्क किया गया धन उन्हें वापस मिले। पीएम ने यह भी विश्वास जताया कि पश्चिम बंगाल के लोग राज्य में बदलाव के लिए मतदान करेंगे।
टीएमसी और भाजपा में टक्कर
बता दें, पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से भाजपा ने शाही परिवार की राजमाता अमृता रॉय को चुनावी मैदान में उतारा है। रॉय का मुकाबला तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की कद्दावर नेता और लोकसभा से निलंबित सांसद महुआ मोइत्रा से होना है। ऐसे में टीएमसी और भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। टीएमसी अमृता रॉय पर अग्रेजों का साथ देने का आरोप लगा रही है।
लोग हमें गद्दार समझते: रॉय
पीएम मोदी ने राजमाता अमृता रॉय से फोन पर बात की। इस दौरान पीएम ने उनसे पूछा कि उनका चुनावी अभियान कैसा चल रहा है। साथ ही कहा कि आप तो महाराजा कृष्ण चंद्र रॉय के परिवार से हैं। इस पर राजमाता रॉय ने कहा कि इसी बात का यहां कुछ लोग विरोध कर रहे हैं। कह रहे हैं कि उन्होंने अंग्रेजों का साथ दिया था। यह लोग हमें गद्दार समझते हैं। उनके दान और अच्छे कामों के बारे में कोई नहीं बोल रहा है।
अमृता रॉय ने कहा, 'ऐसा सिराजुद्दौला की प्रताड़ना की वजह से किया। अगर महाराजा ने ऐसा नहीं किया होता तो क्या हिंदू धर्म बच पाता? क्या सनातन धर्म बच पाता? नहीं। अगर ऐसा है तो हम ये क्यों नहीं कह सकते कि महाराजा ने हमें सांप्रदायिकता विरोधी हमले से बचाया।'
पीएम मोदी ने दिया दिलासा
इस पर पीएम मोदी ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा, 'हम लोगों को बचपन में जो पढ़ाया जाता था, उसमें कृष्ण चंद्र रॉय के सामाज सुधारकता का पाठ, बंगाल के विकास के बारे में होता था। यह लोग पुरानी बातें सामने लाएंगे और बदनाम करने का प्रयास करेंगे। अपने वर्तमान पाप को छिपाने के लिए ऐसी बातें ढूंढते रहते हैं।'
प्रधानमंत्री ने अमृता से कहा कि आपके सामने बंगाल की विरासत को बचाने की चुनौती है। उन्होंने आगे कहा, 'बंगाल की लड़ाई दो खेमों में बंट गई है। एक हमारा खेमा है जो भ्रष्टाचार से बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहा है। वहीं दूसरा खेमा है, जो भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए एकजुट हो रहा है। दूसरे खेमे की प्राथमिकता देश को बचाना नहीं बल्कि सत्ता को बचाना है।'
इस बार भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए लड़ाई
उन्होंने आगे कहा कि इसलिए इस बार चुनाव में भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए लड़ना है। बंगाल के अन्य जगहों की तरह ही कृष्णानगर में भी भाजपा को बहुमत से जीत मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि बंगाल के लोगों के तीन हजार करोड़ रुपये ईडी के पास जब्त हैं। यह पैसा गरीब लोगों का है। किसी ने शिक्षक बनने, किसी ने क्लर्क बनने के लिए दिया है।
उन्होंने कहा कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए कानूनी विकल्प तलाश रहे हैं कि गरीबों को उनका पैसा वापस दिया जा सके। गौरतलब है, भाजपा ने 2019 में राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 18 पर जीत हासिल की थी।