रीगन सेेंटर में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी- अब अमेरिका में ही रिन्यू हो जाएगा H1B वीजा

रीगन सेेंटर में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी- अब अमेरिका में ही रिन्यू हो जाएगा H1B वीजा
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन स्थित रीगन सेंटर में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए भारत की उपलब्धियों को गिनाया। पीएम मोदी ने कहा कि यह फैसला लिया गया है कि H-1B वीजा को रिन्यू करने के लिए आपको अमेरिका से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अमेरिका में रहते हुए ही अब H-1B वीजा रिन्यू हो जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत इस साल सिएटल में एक नया वाणिज्य दूतावास खोलने जा रहा है। इसके अलावा अमेरिका के दो और शहरों में भारतीय वाणिज्य दूतावास खोले जाएंगे।

'भारत की विकास गाथा में प्रवासी भारतीयों की भूमिका' विषय पर प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप लोगों ने इस हॉल में भारत का पूरा मैप बना दिया है। आप यहां दूर-दूर से आए हैं। ऐसा लग रहा है जैसे 'मिनी इंडिया' उमड़ आया है। अमेरिका में 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की इतनी सुंदर तस्वीर दिखाने के लिए मैं आप सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

Next Story