PM मोदी सोमवार को कर्नाटक के दौरे पर, बेलगावी से जारी करेंगे किसान सम्मान की अगली किस्त
X
By - Bhilwara Halchal |25 Feb 2023 5:04 PM GMT
नयी दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को कर्नाटक का दौरा करेंगे और इस दौरे में वह शिवमोग्गा और बेलगावी में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास अथवा उद्घाटन करेंगे तथा पीएम-किसान योजना की 13वीं किस्त के तहत किसानों के खातें में सीधे धन जारी करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय की एक विज्ञप्ति के मुताबिक मोदी 27 फरवरी को सुबह लगभग 11:45 बजे शिवमोग्गा में नए विकसित किए गए हवाई अड्डे का निरीक्षण करेंगे और उसके बाद शिवमोग्गा में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। वहां से वह लगभग 3:15 बजे बेलगावी में कई विकास पहलों की आधारशिला रखेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे और पीएम-किसान की 13वीं किस्त भी जारी करेंगे।
Next Story