पीएम मोदी बीकानेर आएंगे, अप्रैल के आखिरी हफ्ते में हो सकता है दौरा, यहां होगी सभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक फिर राजस्थान आ सकते हैं, पीएम मोदी इस बार प्रदेश के बीकानेर जिले के दौरे पर आएंगे। हालांकि, मोदी के दौरे को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, जल्द ही उनके दौरे को लेकर घोषणा की जा सकती है। पीएम मोदी के दौरे का संभावित कार्यक्रम अप्रैल के आखिरी हफ्ते में रह सकता है।
पीएम मोदी के दौरे को लेकर बीकानेर जिला प्रशासन को संकेत मिले हैं। ऐसे में प्रशासन ने पीएम के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। पीएम के दौरे के दौरान बीकानेर से सटे छत्तरगढ़ में उनकी एक बड़ी सभा हो सकती है। इसके अलावा पीएम मोदी जामनगर लुधियाना ग्रीन कोरिडोर का लोकार्पण भी कर सकते हैं।
बतादें कि इस साल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। भाजपा की कोशिश है कि वह कांग्रेस को हराकर प्रदेश की सत्ता में वापसी करे। पीएम मोदी के इस दौरे को चुनावी दौरा भी कहा जा रहा है।