सांसद खेल महाकुंभ का दूसरा चरण आज शुरू करेंगे पीएम मोदी, होगा  इन खेलों का आयोजन

सांसद खेल महाकुंभ का दूसरा चरण आज शुरू करेंगे पीएम मोदी, होगा  इन खेलों का आयोजन
X

खेल महाकुंभ के दूसरे चरण का 18 से 28 जनवरी तक होगा। इसमें कुश्ती, कबड्डी, खो-खो, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, टेबल टेनिस आदि खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दोपहर एक बजे बस्ती जिले में आयोजित होने वाले सांसद खेल महाकुंभ के दूसरे चरण का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये करेंगे। इस खेल महाकुंभ का आयोजन बस्ती से लोकसभा सांसद हरीश द्विवेदी बीते दो साल से कर रहे हैं।


खेल महाकुंभ के दूसरे चरण का 18 से 28 जनवरी तक होगा। इसमें कुश्ती, कबड्डी, खो-खो, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, टेबल टेनिस आदि जैसे इनडोर और आउटडोर खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। 

इनके अलावा निबंध लेखन, पेंटिंग की प्रतियोगिताएं भी होंगी। इस दौरान रंगोली बनाने भी आयोजन होगा। इसका उद्देश्य युवाओं को खेल प्रतिभा के प्रदर्शन का मंच प्रदान करना है। 

पीएम मोदी का महाराष्ट्र और कर्नाटक का दौरा कल, देंगे करोड़ों की सौगात
सत्ता परिवर्तन के बाद महाराष्ट्र ने विकास की नई रफ्तार पकड़ ली है। भाजपा गठबंधन सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार 19 जनवरी को मुंबई और कर्नाटक के दौरे पर होंगे। प्रधानमंत्री मोदी करीब 12,600 करोड़ की दो मेट्रो लाइन सहित 38,800 करोड़ रुपये की परियोजना मुंबईकरों को सौपेंगे। वहीं, कर्नाटक को 10,800 करोड़ की सौगात देंगे। 

पीएम बृहस्पतिवार को मुंबई में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसमें मुंबई की 400 सड़कों के कंक्रीटीकरण की योजना भी शामिल है। मुंबई मेट्रो लाइन-2 के उद्घाटन के साथ दिल्ली के मुहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर 50 से अधिक बालासाहेब ठाकरे दवाखाने भी शुरू करेंगे। मुंबई भाजपा अध्यक्ष अशीष शेलार का कहना है, दौरे को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा ने एक संवाद रथ भी तैयार किया है। 

 

Next Story