आज मध्यप्रदेश के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, दमोह सहित कई जगहों पर सभा को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर जाएंगे. वहां वह एक साथ कई जगहों पर लोगों को संबोधित करेंगे. पीएम की रैली को लेकर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही ट्रैफिक को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी दी है. पीएम मोदी आज MP के तीन जिलों में दमोह, गुना और मुरैना में जनसभा को संबोधित करेंगे.
ये है पीएम के आज का शेड्यूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11:30 बजे दमोह में रैली को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 01:45 बजे गुना में रैली को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 4:15 बजे मुरैना में रैली को संबोधित करेंगे.
17 नवंबर को होंगे चुनाव
मध्य प्रदेश में 230 सीटों के लिए चुनाव 17 नवंबर को होगा और मतगणना 3 दिसंबर को किया जाएगा. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव को विचारधाराओं की लड़ाई बताया और लोगों से बड़ी संख्या में उत्साह के साथ मतदान करने की अपील की.