पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
X

नाथद्वारा ।  नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूजा-अर्चना की।  वे 5,500 के विकास कामों की आधारशिला रखी । पीएम दोपहर लगभग 3.15 बजे, प्रधानमंत्री आबू रोड में ब्रह्मा कुमारियों के शांतिवन परिसर का दौरा करेंगे और एक सुपर स्पेशियलिटी चैरिटेबल ग्लोबल अस्पताल की आधारशिला रखेंगे।

मोदी ने राजसमंद जिले के प्रसिद्ध तीर्थस्थल नाथद्वारा में रोड शो किया। इसके बाद प्रधानमंत्री श्रीनाथ जी मंदिर में दर्शन करने गए। यहां उन्होंने राजभोग झांकी के दर्शन किए। इमंदिर ट्रस्ट ने उनका स्वागत किया। मोदी उदयपुर से सीधे प्रधानमंत्री हेलिकॉप्टर से श्रीनाथजी दर्शन के लिए पहुंचे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान को 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। पीएम ने जनसभा को सम्‍बोधित करते हुए कहा भगवान श्रीनाथ जी और मेवाड़ की इस वीर धरा पर मुझे एक बार फिर आने का अवसर मिला है। यहां आने से पहले मुझे भगवान श्रीनाथ जी के दर्शन का सौभाग्य मिला, मैंने श्रीनाथ जी से आजादी के इस अमृतकाल में विकसित भारत की सिद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा है।
मोदी ने कहा भारत सरकार राज्य के विकास से देश के विकास के मंत्र पर विश्वास करती है। राजस्थान देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है। राजस्थान जितना विकसित होगा, भारत के विकास को भी उतनी ही गति मिलेगी।

'लाखा बंजारा चुनाव में खड़ा हो जाए, तो ये नकारात्मक सोच वाले उसे भी हराने के लिए मैदान में आएंगे'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान और गुजरात के लोगों की जुबान पर लाखा बंजारा का नाम बार-बार आता है। पानी के लिए लाखा बंजारा ने अपना जीवन खपा दिया था। हालात यह है कि अगर पानी के लिए इतना काम करने वाले बावड़ी, तालाब बनवले वाले लाखा बंजारा, जिनका राजस्थान और गुजरात दोनों जगह नाम बोला जाता है। लेकिन आज हालत यह है कि यही लाखा बंजारा चुनाव में खड़ा हो जाए, तो ये नकारात्मक सोच वाले उसे भी हराने के लिए मैदान में आएंगे। उसके लिए भी पॉलिटिकल पार्टियों का जमघट खड़ा करेंगे।

पीएम ने कहा, दूरदृष्टि के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बनाने का नुकसान राजस्थान ने भी बहुत उठाया है। इस मरुभूमि में कनेक्टिविटी के अभाव में आना-जाना कितना मुश्किल होता था, यह आप भली-भांति जानते हैं और यह मुश्किल सिर्फ आने जाने तक सीमित नहीं थी, बल्कि इससे खेती, किसानी, व्यापार, कारोबार सब कुछ मुश्किल था। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना साल 2000 में अटल जी की सरकार ने शुरू की थी, इसके बाद 2014 तक लगभग 3 लाख 80 हज़ार ग्रामीण सड़कें बनाई गई। बावजूद उसके देश के लाखों गांव ऐसे भी हैं जो सड़क संपर्क से कटे हुए हैं। 2014 में हमने संकल्प लिया कि हर गांव तक पक्की सड़कें पहुंचा कर रहेंगे। पिछले 9 वर्ष में हमने लगभग 3.50 लाख किलोमीटर नई सड़के गांव में बनाई। इनमें से 70 हज़ार किलोमीटर से ज्यादा सड़कें यहां अपने इस राजस्थान के गांवों में बनी हैं।

 

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने उद्बोधन की शुरुआत में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मेरे मित्र अशोक गहलोत कहकर संबोधित किया। मोदी ने आगे कहा, राजस्थान भारत देश का सबसे बड़ा राज्य है। राजस्थान के विकास से देश का भी विकास होगा। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकास को भी गति देता है। हम आने वाले 25 साल में विकसित भारत के संकल्प की जब बात करते हैं, तो उसके मूल में यही इंफ्रास्ट्रक्चर एक नई ताकत बनकर के उभर रहा है। आज देश में हर तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर बने हैं। अभूतपूर्व निवेश हो रहा है, अभूतपूर्व गति से काम हो रहा है। रेलवे, हाईवे, एयरपोर्ट हर क्षेत्र में भारत सरकार हजारों करोड रुपए निवेश कर रही है। इस साल के बजट में भी भारत सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर 10 लाख करोड़ रुपए खर्च करना तय किया है।

 

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा...
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, मैंने श्रीनाथजी से आजादी के अमृतकाल में विकसित भारत की संकल्प से सिद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा है। आज यहां राजस्थान के विकास से जुड़े 5000 करोड़ रुपये से अधिक का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। यह प्रोजेक्ट राजस्थान की कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। उदयपुर और शामलाजी के बीच नेशनल हाईवे होने से उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा को बहुत फायदा होगा। इससे शामलाजी और काय के बीच की दूरी की कब दूरी कम हो जाएगी। बिलाड़ा, जोधपुर, जोधपुर से भी बॉर्डर एरिया तक बहुत सुविधा होगी।

पीएम ने कहा, इसका एक बड़ा फायदा यह भी होगा कि जयपुर से जोधपुर की दूरी भी तीन घंटे कम हो जाएगी। चारभुजा और निचली ओड़न और प्रोजेक्ट से वर्ल्ड हेरिटेज साइट कुंभलगढ़, हल्दीघाटी और श्रीनाथजी के दर्शन करना बहुत ही आसान हो जाएगा। श्री नाथद्वारा से देवगढ़ मदारिया की रेल लाइन मेवाड़ से मारवाड़ को जोड़ेगी। इससे मारवाड़, माइनिंग इंडस्ट्री और व्यापारियों को बहुत मदद मिलेगी। मैं सभी राजस्थान वासियों को इन विकास कार्यों के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
 

भीलवाड़ा में मेमो कोच फैक्ट्री का काम भी रुका हुआ है, अशोक गहलोत का संबोधन...
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में कहा, प्रधानमंत्री जी राजस्थान का भू-भाग बड़ा है और यहां रोड प्रोजेक्ट में कॉस्ट ज्यादा लगती है। राजस्थान पहले गुजरात से राजस्थान पिछड़ा हुआ कहा जाता था, लेकिन आज गुजरात से आगे है। मैं राजस्थान वासियों की ओर से पीएम मोदी का अभिनंदन करता हूं। अन्य राज्यों के मुकाबले राजस्थान की भौगोलिक स्थिति अलग है। लेकिन हमारे यहां की सड़कें आज बहुत शानदार हैं।

गहलोत ने कहा, करौली में रेलवे का काम अटका हुआ है। रतलाम-डूंगरपुर बांसवाड़ा रेल लाइंस बननी चाहिए। यह मैंने पिछली बार मानगढ़ धाम आपके दौरे के वक्त भी मांग रखी थी। नसीराबाद में भी काम नहीं हो पा रहा है। भीलवाड़ा में मेमो कोच फैक्ट्री का काम भी रुका हुआ है, बाकी मैं आपको लिखकर दे दूंगा। 50 स्टेट हाईवे को अपने नेशनल हाईवे में कन्वर्ट करने की घोषणा कर रखी है। मैं मांग रखता हूं कि आज आप आए हुए हैं तो इसकी घोषणा करें। गहलोत ने कहा कि आर्थिक योजना में भी आज राजस्थान दूसरे स्थान पर हैं।

 

'लोकतंत्र में दुश्मनी तो होती नहीं है, आपस में विचारधारा की लड़ाई है'
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंच से कहा, आज यहां कांग्रेस-बीजेपी कोई हो, सब एक मंच पर सब बैठे हुए हैं। ऐसे मौके बहुत कम आते हैं। लोकतंत्र में दुश्मनी तो होती नहीं है, आपस के अंदर विचारधारा की लड़ाई है। सबको अपनी बात कहने का अधिकार है। मैं समझता हूं वह परंपरा देश में प्रेम, भाईचारा, प्यार, मोहब्बत सभी जाति धर्म के बीच होनी चाहिए। एक बार मॉब लिंचिंग हो गई थी, तो मोदी जी का स्टेटमेंट था कि यह लोग एंटी सोशल एलिमेंट्स हैं। वही भावना हम सबकी होनी चाहिए।

गहलोत ने कहा, सब मिलकर देश एक रहे, अखंड रहे इस पर काम करें। इंदिरा गांधी शहीद हो गईं, लेकिन खालिस्तान नहीं बनने दिया। राजीव गांधी सहित हो गए, हमारा इतिहास कहता है। इस तरह की भावना के साथ में चलना चाहिए। किसी भी राज्य में तनाव और हिंसा किसी काम का नहीं है। हिंसा विकास को हमेशा रोकती है, मैं उम्मीद करता हूं। आपका मैसेज देश को एक करके रखें ऐसा होगा। मैं समझता हूं आप खुद भी इस दिशा में आगे बढ़ेंगे तो और मजबूती से पक्ष और विपक्ष मिलकर देश की सेवा करेंगे।
 

 

ERCP को प्रधानमंत्री जी एग्जामिन करवाएं : गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा राजस्थान के 13 जिलों की इस्टर्न राजस्थान कैनाल परियोजना (ERCP) को प्रधानमंत्री जी एग्जामिन करवाएं। आपने टोंक और अजमेर में चुनाव से पहले जिस भावना से इस योजना के लिए बात की थी, उसी भावना से मैं उम्मीद करता हूं आप इसे आगे बढ़ाएं।

राइट टू हेल्थ और राइट टू सोशल सिक्योरिटी एक्ट करें लागू
सीएम अशोक गहलोत ने नाथद्वारा में हुई, जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन किया कि हमने राइट टू हेल्थ कानून पास किया है, जिसमें 25 लाख रुपए का इंश्योरेंस आम लोगों के लिए किया गया है। जब सोनिया गांधी यूपीए अध्यक्ष थीं और मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, तो आरटीई, आरटीआई, फूड सिक्योरिटी जैसे कानून बनाए गए थे। आप एक कानून- राइट टू सोशल सिक्योरिटी एक्ट बनाने की दिशा में आगे बढ़ें और राइट टू हेल्थ भी दें। 

उबर, ओला समेत वर्कर्स की सोशल सिक्योरिटी के लिए कदम उठाएं
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि उबर, ओला समेत इस तरह के वर्कर्स के लिए हमने राज्य बजट में 200 करोड़ रुपये का सोशल वेलफेयर फंड क्रिएट किया है, इनके लिए आप भी काम करें।

उज्जवला योजना के गैस कनेक्शन धारकों को राहत दें...
गहलोत ने पीएम से कहा, उज्जवल योजना आपने प्रेम से लागू की थी। सबको कनेक्शन दिए थे। लेकिन धीरे-धीरे सिलेंडर की कॉस्ट भी पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ बढ़ती गई। हमने 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का प्रयास किया है, ताकि उज्जवला योजना के जो लाभार्थी हैं, उन्हें राहत मिल सके। आप भी इस दिशा में सोच सकते हैं।
 

 

पीएम के सामने बोले गहलोत, हम गुजरात से भी आगे
गहलोत ने कहा कि कई गांव तो यहां नाम के रह गए हैं और एक गांव से दूसरे गांव की दूरी बहुत लंबी है। राजस्थान में जब हम सड़क बनाते हैं, बिजली पहुंचाते हैं और अन्यकाम करते हैं तो कॉस्ट ऑफ डिलिवरी काफी ज्यादा हैं। गहलोत ने कहा कि हम गुजरात से पीछे नहीं बल्कि काफी आगे बढ़ चुके हैं। सीएम गहलोत ने कहा कि कुछ काम अधूरे हैं और कुछ काम पूरे हो रहे हैं। सीएम गहलोत ने कहा कि रेलवे प्रोजेक्ट के विकास से और भी ज्यादा विकास होगा। राजस्थान आर्थिक विकास को लेकर देश में दूसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर आंध्र प्रदेश है। 

मंच पर PM और CM गहलोत के बीच गुफ्तगू
मानपुर हवाई पट्टी के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के लिए बने मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस दौरान एक ही मंच पर नजर आए। जो तस्वीरें सामने आईं उसमें नजर आया कि मंच पर दोनों नेताओं के बीच गुफ्तगू भी हुई। हालांकि, यह बातचीत क्या थी, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं आई है। पीएम मोदी की जनसभा में हजारों लोगों की भीड़ नजर आई है। पुरुषों के अलावा महिलाएं भी वहां नजर आईं। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाथद्वारा में मंच पर पहुंच गए हैं और 5500 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं। मोदी को मेवाड़ का खास पाग पहनाया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी, राजसमंद से बीजेपी सांसद बीजेपी सांसद दीया कुमारी, अर्जुन मीणा समेत कई नेता कार्यक्रम में मौजूद हैं।
सांसद दीया कुमारी ने मंच से उद्बोधन में कहा, जिन कामों के शिलान्यास होने जा रहे हैं। यह लंबे समय से राजस्थान की जनता की लंबे समय से मांग थी। हम इसके लिए प्रधानमंत्री का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करते हैं। मेवाड़ को मारवाड़ से जोड़ने वाली मावली-मारवाड़ रेल लाइन के आमान परिवर्तन का कार्य राजस्थान के दो बड़े भागों को जोड़ेगा।

दीया कुमारी ने कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेरे राजसमंद संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से आभार व्यक्त करती हूं, तो मोदी मोदी के नारे सभा में गूंज उठे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंच पर कुछ देर बातचीत भी हुई, जिसमें मोदी गहलोत को कुछ समझाते हुए नजर आए।

 पीएम बनने के बाद पहली बार श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे पीएम
पीएम मोदी श्रीनाथजी मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे थे। वो मंदिर में हाथ जोड़कर भगवान के दर्शन करते नजर आए। पीएम मोदी ने मंदिर के अंदर बैठ कर पुजारी से बातचीत भी की है। श्रीनाथजी मंदिर में पीएम मोदी को सम्मानित किया गया है। बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे हैं। मंदिर के बाहर आम लोगों की भी भारी भीड़ जुटी थी। यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। इस मंदिर की खासियत यह है कि यहां 7 वर्ष के श्रीकृष्ण की मूर्ति रखी गई है। यहां श्रीकृष्ण की विशेष पूजा होती है।

श्रीनाथजी मंदिर में पीएम ने मत्था टेका
पीएम मोदी ने श्रीनाथजी मंदिर में मत्था टेका और पूजा-अर्चना की है। मंदिर के बाहर लोगों का जमावड़ा लगा था। मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद आज पीएम मोदी मिशन राजस्थान का आगाज करेंगे। मंदिर के बाहर जुटे लोगों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वो पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए यहां आए हैं। मंदिर के बाहर मोदी-मोदी और जय श्री राम के नारे भी लगाए गए। 

श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोगों ने बरसाए फूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनाथजी मंदिर पहुंच गए हैं। यहां 5500 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे। पीएम मोदी यहां श्रीनाथजी का आशीर्वाद लेने के बाद उनकी आज एक जनसभा भी होनी है। पीएम मोदी जब श्रीनाथजी मंदिर पहुंच रहे थे तब उस वक्त रास्ते में लोग उनकी गाड़ी पर फूल बरसा रहे थे।

Next Story