MP, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विजय को पीएम ने बताया ‘टीम की जीत’, 24 की तैयारी के लिए दिया यह मंत्र
संसद भवन परिसर के बालयोगी सभागार में भाजपा की संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘तीन राज्यों के साथ मिजोरम और तेलंगाना में बीजेपी की ताकत कई गुना बढ़ चुकी है। एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जहां बीजेपी ने जीत दर्ज की है तो वहीं मिजोरम औऱ तेलंगाना में हमारी ताकत में इजाफा हुआ है। यह कार्यर्ताओं की सामूहिक जीत है। राज्यों में जीत टीम वर्क को मिली है।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं। सभी सांसद विकसित भारत की यात्रा में शामिल हों। तीन राज्यों में जीत पूरी टीम की जीत है।’ इससे पहले बीजेपी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया।
बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की यह बैठक ऐसे वक्त हो रही है। जब राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्रियों के चयन पर सस्पेंस अभी भी बना हुआ। बताया जा रहा है कि इस बैठक में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के नाम पर चर्चा हो सकती है। इसके लिए इन राज्यों के सीनियर लीडर भी दिल्ली बुलाए गए हैं। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिधिंया आज सुबह दिल्ली भी पहुंच गईं। मीटिंग में वसुंधरा के शामिल होने की उम्मीद है।
संसदीय दल की मीटिंग में पार्टी के सभी लोकसभा और राज्यसभा सदस्य शामिल हैं। यह बैठक आम तौर पर सत्र के दौरान हर सप्ताह होती है। बैठकों में मोदी सहित पार्टी नेता संसद में एजेंडे और पार्टी के संगठनात्मक तथा राजनीतिक अभियानों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर बोलते हैं।
यह बैठक ऐसे समय हो रही है, जब बीजेपी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बड़ी जीत के बाद अभी तक सीएम के नाम का ऐलान नहीं किया है। पार्टी को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में शानदार जनादेश मिला है। इसने न केवल उनके विपक्षी दलों को बल्कि उन कुछ सर्वेक्षणकर्ताओं को भी चौंका दिया, जिन्होंने इन राज्यों में कड़े मुकाबले की भविष्यवाणी की थी।
हाल ही में घोषित हुए पांच राज्यों के चुनाव नतीजों में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार 2024 लोकसभा चुनाव के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि अब वह हिंदी पट्टी के एक बड़े हिस्से में सत्ता से बाहर हो गई है। मध्य प्रदेश में बीजेपी करीब 20 साल से सत्ता में है और उसने इस चुनाव में163 सीटों के साथ शानदार जनादेश हासिल किया। जबकि कांग्रेस 66 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही। राजस्थान में बीजेपी 115 और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 54 सीटें मिली हैं।