छोटे उद्योगों से खरीद का लक्ष्य हासिल करें सार्वजनिक उपक्रम

X
By - Bhilwara Halchal |19 Nov 2022 6:48 AM
नयी दिल्ली केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों से छोटे उद्योगों से खरीद का लक्ष्य हासिल करने को कहा है।
श्री वर्मा ने सार्वजनिक उपक्रमों के अध्यक्षों , महाप्रबंधकों को और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की कल देर शाम एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सार्वजनिक उपक्रमों को छोटे उद्योगों से निर्धारित खरीद के लक्ष्य को पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस खरीद में अनुसूचित जाति, जनजाति और महिला उद्यमियों का भी ध्यान रखा जाना चाहिए। छोटे उद्योगों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जानी चाहिए।
Next Story