पधारो मारे देश की शूटिंग हाथी भाटा आश्रम पर

पधारो मारे देश की शूटिंग हाथी भाटा आश्रम पर
X

 भीलवाड़ा हलचल राजस्थानी लोकगीत पधारो मारे देश शनिवार को प्रसिद्ध राजस्थानी लोकगीत पधारो मारे देश की शूटिंग हाथी भाटा आश्रम पर हुई सिंगर सुखदेव खापा एवं श्री संगीत संस्था के अध्यक्ष जगदीश जी जागा की मौजूदगी में मीडिया प्रभारी महेंद्र सेन ने बताया कि बहुत ही आधुनिक तरीके से शूट की गई फेमस कलाकार सुखदेव सालवी वह आकांक्षा जाट पुनम चौधरी ने अपनी कला का कौशल दिखाया कैमरामैन अनुराग सालवी वह महेंद्र सेन ने बेहतरीन तरीके से शूट किया इस गाने में बेहतरीन से बेहतरीन कलाकार ने अपना परफॉर्मेंस दिया वह यह गाना राजस्थान का लोकप्रिय गाना है इस गाने की सुरीली आवाज सुखदेव खापा ने दी है  

Next Story