पद्मिनी द्वारा महावीर इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष का किया स्वागत एवं अभिनंदन
निम्बाहेड़ा। समाज सेवा के क्षेत्र मे अग्रणी रहने वाली संस्था महावीर इंटरनेशनल पद्मिनी निम्बाहेड़ा ने छत्र छाया छाता वितरण करके सेवा कार्यों में एक और अध्याय जोड़ा।
चेयरपर्सन प्रीति खेरीदिया ने बताया कि एमआई के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जैन के निम्बाहेड़ा आगमन पर उनका उत्साह के साथ पद्मिनी की वीराओ द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। उनके ही सानिध्य में आदर्श कॉलोनी स्थित रॉबिन स्कूल में संस्था की वीरा प्रियंका बोड़ाना एवं जया सिंघवी द्वारा जरूरतमंद रहरी वालो को 9 छाते वितरित किए गए।
सचिव प्रियंका नाहर ने बताया कि इसके बाद स्कूल में ही वीरा प्रमिला कोठारी की ओर से एक महीने के लिए बालिकाओ के लिए निशुल्क मेहंदी एवं ब्यूटी प्रशिक्षण कोर्स का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण चहेती ब्यूटी पार्लर की सुनीता दख के द्वारा दिया जाएगा।
कार्यक्रम के आरम्भ में रीजनल सचिव वीरा सरोज ढेलावत, चित्तौड़ जोन अध्यक्ष चांदमल बोकाडिया, जोन सचिव प्रवीण जैन, पूर्व जोन अध्यक्ष रतनलाल मारू, पूर्व अपेक्स सचिव कमलेश ढेलावात, भोपाल सिंह बोड़ाना, भजन जिज्ञासु आदि का संस्था की विराओं द्वारा स्वागत किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए कोषाध्यक्ष रानी संघवी ने बताया कि इसी श्रृंखला में इंदिरा कॉलोनी स्थित आंगनवाड़ी में संचालिका इंदू सिंघवी के सहयोग से वीरा ढेलावत द्वारा 15 गर्भवती महिलाओं को पोषण कीट वितरित किए गए।
इन सभी कार्यक्रमों में वीर सेंटर चेयरमैन आशीष बोड़ाना, सचिव अनंत चपलोत एवं दीपक सगरावत, संस्था की वीराये उपस्थित रही।