सावन के अंतिम सोमवार पर सजे शिवालय
X
By - piyush mundra |27 Aug 2023 7:43 PM IST
चित्तौड़गढ़। सावन भले ही सूखा बीत गया हो लेकिन शिवभक्तों में अपने आराध्य के प्रति अगाध आस्था बरकरार है, जिसके फलस्वरूप सावन माह के आठवें एंव अंतिम सोमवार को जिले के प्रमुख शिवालयों में ना ना विध अनुष्ठान किये जा रहे है। शिव भक्त कही कावड़ यात्रा तो कही महारूद्राभिषेक कर सर्वत्र खुशहाली एंव अच्छी वर्षा की कामना कर रहे है। कई शिवालयों में सहत्र धारा अभिषेक के साथ ही मनोहारी झांकिया सजाई गई है। इसी कड़ी में शहर के प्रमुख शिवालय खरडेश्वर महादेव को सतरंगी फूलों एंव फलों के साथ एकलिंगनाथ स्वरूप धराया गया है, जिनके दर्शनों के लिये भक्तों का तांता लगा रहा। इस कड़ी में लक्ष्मीनाथ मंदिर स्थित शिवालय को बर्फानी बाबा का स्वरूप दिया गया।
Next Story