पेड न्यूज़ एवं सोशल मीडिया पर रहेगी नज़र - जिला निर्वाचन अधिकारी
चित्तौड़गढ़। विधानसभा आम चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों द्वारा प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रसारित होने वाले राजनीतिक विज्ञापनों का अधिप्रमाणन आवश्यक है। जिला स्तर पर गठित एमसीएमसी कमेटी से इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट एवं सोशल मीडिया के विज्ञापनों के अधिप्रमाणन किया जाएगा। सोशल मीडिया पर आचार संहिता का उल्लघन करने वाली सभी पोस्टों पर नज़र रखते हुए सख्त कार्यवाही की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने सोमवार को सूचना केंद्र में स्थापित मीडिया प्रकोष्ठ एवं एमसीएमसी प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया और किए जा रहे विज्ञापन अधिप्रमाणन सहित मीडिया प्रकोष्ठ की विभिन्न कार्यशैली, कार्यप्रणाली की जानकारी ली। एमसीएमसी प्रकोष्ठ में प्रभारी टीआर कंडारा एवं विकास अग्रवाल ने जिला निर्वाचन अधिकारी को संधारित किए जा रहे विभिन्न रजिस्टर एवं विज्ञापन प्रमाण की जानकारी दी। इस अवसर पर लगाए गए टीवी के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं सोशल मीडिया पर प्रकोष्ठ द्वारा निगरानी की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने एमसीएमसी प्रकोष्ठ की कार्य प्रणाली की सराहना की।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न कराने तथा मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे विभिन्न नवाचारों की जानकारी ली। उन्होंने आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए बनाए गए सी विजिल ऐप डाउनलोड करने की भी अपील मतदाताओं से की। इस अवसर पर उन्होंने प्रभारी अधिकारियों को आयोग के नवीनतम आदेशों एवं निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एपीआरओ अंकित शर्मा, गोपाल लाल जाट, मीडिया प्रकोष्ठ एवं एमसीएमसी प्रकोष्ठ के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
सार्वजनिक होगा प्रत्याशियों का आपराधिक रिकॉर्ड
जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग के नवीन निर्देशानुसार पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित किए जाने के 48 घंटे में पार्टी द्वारा अपनी वेबसाइट पर घोषित प्रत्याशी के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी देनी होगी। प्रत्याशी द्वारा नामांकन के दौरान दी गई जानकारी से इसका मिलान किया जाएगा और यदि किसी प्रकार की अनियमितता प्रत्याशी या पार्टी द्वारा अनियमितता की गई तो निर्वाचन आयोग के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
एमसीएमसी को लेकर मीडिया और राजनीतिक पार्टियों का होगा प्रशिक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने एमसीएमसी प्रकोष्ठ को निर्देश दिए की राज्य निर्वाचन आयोग के नवीनतम आदेशों से मीडिया एवं राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को अवगत कराने के लिए इनका प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाए।