पाकिस्तान 191 रन पर आल आउट, अब मैच भारत के पक्ष में

पाकिस्तान 191 रन पर आल आउट, अब मैच भारत के पक्ष में
X

अहमदाबाद। इस मैच में पाकिस्तानी टीम ने अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन पूरी टीम आउट हो कर 191 रन ही बना पायी। एक समय पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 150 रन हो चुका था। इसके बाद टीम इंडिया ने वापसी की और कुलदीप ने एक ओवर में दो विकेट लेकर अहम योगदान दिया। 
वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का तीसरा मुकाबला पाकिस्तान के साथ है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और अब पाकिस्तान की टीम अच्छे स्कोर के लिए संघर्ष कर रही है। पाकिस्तान के लिए 250 रन का स्कोर भी मुश्किल लग रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की थी। एक समय पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 150 रन हो चुका था। इसके बाद कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर भारत की वापसी कराई है। वहीं, मोहम्मद सिराज ने शुरुआत में रन लुटाने के बाद बेहतरीन वापसी करते हुए दो विकेट लिए। उन्होंने अहम मौकों पर विकेट लिए और पाकिस्तान की पारी को लय नहीं पकड़ने दी।

पाकिस्तान की अच्छी शुरुआत
पाकिस्तान के लिए अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक ने अच्छी शुरुआत की थी। दोनों अच्छी गति के साथ रन बना रहे थे और टीम अच्छे स्कोर की तरफ बढ़ रही थी। ऐसे में रोहित ने सिराज के साथ मिलकर प्लान बनाया और अब्दुल्लाह शफीक को छोटी गेंद के लिए तैयार किया। इसके बाद सिराज ने उनके पैरों पर गेंद की और शफीक विकेटों के सामने पकड़े गए। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने इमाम उल हक को भी पवेलियन भेज दिया। 73 रन पर दो विकेट गिरने के बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान क्रीज पर जम गए। दोनों ने अच्छी साझेदारी की और पाकिस्तान का स्कोर 150 रन के पार पहुंचा दिया।

सिराज ने कराई वापसी
दो विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाने के बाद पाकिस्तान की टीम अच्छी स्थिति में दिख रही थी और ऐसा लग रहा था कि आसानी से यह टीम 300 रन से ज्यादा का स्कोर बनाएगी। बाबार अर्धशतक लगाकर खेल रहे थे। वहीं, रिजवान भी क्रीज पर जम चुके थे। हालांकि, सिराज ने एक बार फिर साझेदारी को तोड़ा और बाबर को आउट किया। यहीं से पाकिस्तान की पारी पटरी से उतर गई। 155 रन पर पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा और 166 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।

कुलदीप ने तोड़ी कमर
कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर पाकिस्तान को बैकफुट में ढकेला। 33वें ओवर में जब वह गेंदबाजी के लिए आए तो पाकिस्तान का स्कोर 162/3 था। वहीं, जब उनका ओवर खत्म हुआ तो पाकिस्तान का स्कोर 166/5 हो चुका था। इस ओवर में कुलदीप ने सउद शकील को विकेटों के सामने फंसाया और इफ्तिखार अहमद को बोल्ड कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान की टीम पूरी तरह बैकफुट में चली गई। क्योंकि एक छोर पर ऑलराउंडर बल्लेबाजी के लिए आ चुके थे।

Next Story