पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया, मोहम्मद रिजवान के बनाये 71 रन

पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया, मोहम्मद रिजवान के बनाये 71 रन

एक सप्ताह पहले ही जिस मैदान पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई थी उसी मैदान पर पाकिस्तान ने पलटवार करते हुए एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर 4 के रोमांचक मुकाबले में भारत को 5 विकेट से शिकस्त दे दी। भारत ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन का स्कोर बनाया, जिसे पाकिस्तान ने 1 गेंद बाकी रहते 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने पिछले सप्ताह इसी मैदान पर  ग्रुप चरण में भारत के हाथों 5 विकेट से मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया है। सुपर 4 में भारत की ओर से विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना अर्धशतक पूरा करते 60 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 71 रन बनाए। 182 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी की शुरुआत धीमी रही। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच पहले विकेट के लिए 22 गेंद में 22 रन की साझेदारी हुई। बाबर आजम एक बार फेल हुए और सिर्फ 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रिजवान ने फखर जमां के साथ मिलकर पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 30 गेंद में 41 रन की साझेदारी की। फखर जमां 18 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रिजवान और मोहम्मद नवाज के बीच दमदार साझेदारी हुई। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 41 गेंद में 73 रन जोड़े। भुवी ने नवाज को 42 के निजी स्कोर पर आउट किया। उन्होंने 20 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के लगाए। 

Read MoreRead Less
Next Story