पालेश्वर महादेव को पगड़ी पहनाकर दूल्हे का रूप धराया, 101 किलो दूध की खीर 51 किलो मिठाई का लगाया भोग

पालेश्वर महादेव को पगड़ी पहनाकर दूल्हे का रूप धराया, 101 किलो दूध की खीर 51 किलो मिठाई का लगाया भोग
X

 

 


पीपलूंद दुर्गेश रेगर
- महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पीपलूंद  पालेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | इस अवसर पर महादेव जी को पगड़ी पहनाकर दूल्हे का रूप धराया भोलेनाथ का पुष्प, बेलपत्र, आक धतूरे, फल-फ्रूट, से विशेष श्रृंगार कर शिवलिंग का दूध, जल, शहद, से सहस्त्रधारा रुद्राभिषेक कर 101 किलो दूध की खीर व 51 किलो मिठाई का भोग लगाकर महाआरती की गई | मंदिर प्रांगण को फूल मालाओं से सजा कर रंग बिरंगी इलेक्ट्रिक लाइटों की रोशनीयों से जगमगा उठा भोले का दरबार शनिवार शाम को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया | जिसमें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक महादेव के भजनों पर नृत्य की प्रस्तुति देकर भक्तों का मन मोह लिया | कार्यक्रम में भजन गायक कलाकार सुनील धाकड़, ओम  ओझा, कॉमेडी पन्या, सेफ्ट रघुवीर सेन, डांसर सहित  इत्यादि कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी | जिसको देखने के लिए सैकड़ों श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा | महाशिवरात्रि को महादेव के जयकारों से गूंजा शिवालय सुबह  से ही शिवालय में शिव भक्तों का आने जाने का तांता दिन भर लगा रहा |

Next Story