स्कूल में डंप मिला एक करोड़ का पान मसाल, संचालक ताला बंद कर फरार
X
By - Bhilwara Halchal |2 Feb 2023 4:22 PM GMT
कानपुर देहात में गजनेर के नहोली गांव स्थित एक स्कूल में गुरुवार को नामचीन कंपनी का करीब दो सौ बोरी पान मसाला बरामद हुआ। इससे पूर्व स्कूल संचालक ने बच्चों को ये कहकर लौटा दिया कि उसकी मौसी खत्म हो गई हैं। अब पांच दिन स्कूल नहीं खुलेगा।
वह पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो गया। पुलिस ने स्कूल का कमरा खुलवाया, तो पान मसाला मिला। जीएसटी टीम के अनुसार बरामद पान मसाला की कीमत करीब एक करोड़ है। फिलहाल पुलिस व जीएसटी टीम छानबीन कर रही है।
Next Story