परिवार को डरा-धमकाकर पंच-पटेलों ने वसूले 71 हजार, अब कर रहे हैं दो लाख की मांग, शादी नहीं होने देने की दी धमकी, केस दर्ज

 परिवार को डरा-धमकाकर पंच-पटेलों ने वसूले 71 हजार, अब कर रहे हैं दो लाख की मांग, शादी नहीं होने देने की दी धमकी, केस दर्ज
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। नाता विवाह करने वाले एक दंपती को समाज से बहिष्कृत करने का भय दिखाकर कथित पंच-पटेलों ने 71 हजार रुपये वसूल लिये। इतना ही नहीं, ये आरोपित अब 2 लाख रुपये की ओर मांग कर परेशान कर रहे हैं। कोर्ट के इस्तगासे से महिला ने हमीरगढ़ थाने में केस दर्ज करवाया है। 
हमीरगढ़ पुलिस के अनुसार, जवासियाखेड़ा की लाली पत्नी भगवानलाल गाडरी ने केला पुत्र भैरू गाडरी  निवासी-जवासिया का खेड़ा (शिवपुरा),  धर्मा पुत्र केला गाडरी, हजारी पुत्र भैरू गाडरी  निवासी जवासिया,  भंवर लाल पुत्र  प्रताप गाडरी जवासिया , किशन पुत्र  छोगा गाडरी  निवासी गाडरमाला व  शंकर लाल पुत्र  देवा गाडरी निवासी गाडरमाला के खिलाफ कोर्ट के इस्तगासे से केस दर्ज करवाया है। लाली ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि आरोपितों ने एक नाजायज गिरोह बना रखा है।  अभियोगिया लाली ने भगवान लाल के साथ नाता विवाह किया था, तब भी आरोपितों ने उसे व पति और परिवार को परेशान कर जाति समाज से बहिष्कृत करने का भय बताकर 51,000 रूपये व 21,000 रूपये वसूल कर लिये।  इसके बावजूद भी ये लोग अपने आपको समाज के पंच पटेल  बताकर  परेशान करते है व आये दिन डराते धमकाते कि तुम गांव व समाज में रहना है तो  पंच पटेलो को 2 लाख रूपये ओर दो वरना तुम्हे समाज में रहने लायक नही छोडेंगे। ये लोग आये दिन समाज के लोगो मे  अभियोगीया व परिवार के जाति समाज से बहिष्कृत होने की बात कहकर बदनाम करते है। 
लाली ने रिपोर्ट में बताया कि उसके लड़के नारायण व लड़की सोनम की शादी होने व 16 जनवरी 2024 को खाने का कार्यक्रम होने से समाज व गांव के व्यक्तियो को इक_ा किया तो ये आरोपित भी वहां पर आ गये ।  इन लोगों ने दबाव बनाया कि अभियोगीया व उसका परिवार जाति समाज से बहिष्कृत है,  समाज का कोई भी  व्यक्ति इनके सामाजिक कार्यक्रम मे नही आयेगा व न ही बुलायेगा । वरना वो भी जाति समाज से बहिष्कृत होगा व 5100 रूपये दण्ड़ का भागीदार होगा। लाली के पति व परिवारजन ने  कहा कि हम पहले ही 51 हजार रूपये व 21 हजार रूपये दण्ड़ के दे चुके है, हमारा क्या कसूरवार है।  लेकिन आरोपितों  ने   शादी ब्याह का कार्यक्रम नही होने देने की धमकी दी।  आरोपितों ने अभियोगीया व उसका परिवार   को जाति समाज से बहिष्कृत करने का ऐलान कर दिया व समाज के व्यक्तियों द्वारा बोलचाल रखना ही बंद कर दिया। ये आरोपित नाजायज तौर पर अवैध राशि की मांग कर रहे हैं। हमीरगढ़ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

Next Story