पंचकर्म चिकित्सा शिविर का आयोजन 2 अक्टूबर सोमवार को

पंचकर्म चिकित्सा शिविर का आयोजन 2 अक्टूबर सोमवार को
X

निंबाहेड़ा। श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय कल्याणलोक जावदा निंबाहेड़ा से सम्बद्ध श्री कल्लाजी आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा आयुर्वेद की प्राचीनतम विद्या पंचकर्म चिकित्सा शिविर का आयोजन 2 अक्टूबर सोमवार को प्रात: 11 बजे से सायं 4 बजे तक किया जाएगा। शिविर में जयपुर के पंचकर्म विशेषज्ञ द्वारा रोगियों को वमन, विरेचन, बस्ति, नस्य, रक्तमोषण संबंधित नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा। शिविर का आयोजन श्री कल्लाजी आयुर्वेद चिकित्सालय श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय कल्याणलोक जावदा में किया जाएगा। शिविर का विशेष उद्देश्य पंचकर्म आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति की विशिष्टता है, जो किसी चिकित्सा प्रद्धति में नहीं है। अनेक जटिल एवं असाध्य व्याधिया जो केवल औषधोपचार से उपचारित नहीं हो पाती वे पंचकर्म में सहजता से ठीक की जा सकती है।

Next Story