मांगो को लेकर पंचायत सहायकों का तीन दिवसीय धरना प्रारम्भ

मांगो को लेकर पंचायत सहायकों का तीन दिवसीय धरना प्रारम्भ
X


चितौड़गढ़। पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ द्वारा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर 3 दिवसीय धरना की शुरुआत की गई। अशोक व्यास ने महात्मा गांधी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर धरने की शुरुआत की गई। रामेश्वर लाल गायरी ने बताया कि सरकार से मुख्य मांगे, जिसमें अनुभव को आईएएस पेट्रन 1/3 की जगह 1/1 किया जाय, विद्यार्थी मित्र का अनुभव जोडा जाय, .अनट्रेड साथियो के ट्रेनिंग आदेश जल्द करवाने, पीबीएड सीपीएड लाईब्रेरीयन एनटीटी ओ लैवल व शैक्षिक डिग्रियो मंे जोड़ने की मांग की गई। धरने में जिलेभर से 50-60 साथियो ने भाग लिया जिसमे करण सिह सोलंकी, सुभाष उपाध्याय, प्रकाश तंम्बोली, किशन सिंह चुंडावत, मुन्ना लाल साहु, जसवंत सिंह चौहान, रेखा कंवर, भेरूलाल भील, कंवर लाल धाकड, अरुणा राणावत, अनिता तेली, शाहिना बैगम, कमला देवी जाट, सुशीला मेघवाल, मीनाक्षी टांक, ललिता शर्मा, किशन गुर्जर, ओम मेनारिया, हेमराज खटीक, कैलाश जोशी, माधु लाल रैगर, रमेश वैष्णव, भेरूलाल गायरी, संजय जोशी, प्रेम सिंह चोहान, पुष्कर कलाल, नंदलाल जटिया, उदल लाल सालवी, अमर सिंह चुंडावत, परसराम नाडावत, रेखा गोड, बाल किशन रावत, ललित कुमार मीणा, राजाराम जोशी, मनोज नागदा, अनिता तेली सहित अन्य विद्यालय सहायक उपस्थित थे। 
 

Next Story