गाँव में पंचायत ने नहीं कराया सड़क और पानी की निकासी का इंतजाम

X
By - Bhilwara Halchal |3 March 2024 1:28 PM IST
ग्राम पंचायत जैतगढ के भैरूखैडा में स्कुल के मुख्य मार्ग अब कीचड़ में तब्दील होता जा रहा है। पानी की निकासी के साथ पंचायत के द्वारा पक्की का सड़क का निर्माण नहीं कराए जाने के चलते ग्रामीणों का बारिश के मौसम में घरों से निकलना तक मुश्किल हो जाता है। स्थिति यह रहती है कि घरों तक पानी भरने की नौबत आ जाती है। सालों से इस समस्या को झेल रहे ग्रामीणों की सुनवाई पंचायत ने अब तक नहीं की है।ओर ग्रामीणो का कहना है कि सरपंच साहब को कई बार अवगत कराने के बाद भी कोई समस्या का समाधान नहीं हो पाया
<
Next Story