पंचायत शिक्षक और विद्यालय सहायकों ने राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन

पंचायत शिक्षक और विद्यालय सहायकों ने राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन
X

चित्तौडगढ़। राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ की बैठक नेहरू गार्डन में रखी गयी। जिसमें पंचायत शिक्षक और विद्यालय सहायकों की नियमितकरण पर चर्चा की गयी। जिसमें प्रदेश महामंत्री सम्पत जाट, जिलाध्यक्ष रामेश्वरलाल गायरी, हिम्मतसिंह भाटी, की अध्यक्षता मे बैठक का आयोजन रखा गया।
नेहरू गार्डन से सभी ने रैली के रूप में सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत, चेयरमेन राज्यमंत्री राजस्थान धरोहर संरक्षण एंव प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड के निजी आवास तक नियमितिकरण की मांग करते हुए नारेबाजी करते हुए पहूंचे। उसी वक्त जाडावत ने अखिल अरोडा व नवीन जैन से दुरभाष पर वार्ता कर पंचायत शिक्षको की समस्या का समाधान कर विद्यार्थी मित्र का पूर्व अनुभव जोडते हुए अन्य बीपीएड, सीपीएड डिग्रीयों को शैक्षिक डिग्रीयो मे जोडने के लिए तथा साथ ही विद्यालय सहायक साथियों सहित सभी को एक ही केडर मे नियमित करने की मांग रखी।
बैठक में मौजुद पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक व्यास, पूर्व जिलाध्यक्ष रेखा सुखवाल, जिला उपाध्यक्ष करणसिंह सोलंकी, मधुसुदन भट्ट, रमेश लौहार, कन्हैयालाल जाट, जगदीश चन्द्र वैष्णव, रेखा कंवर सोलंकी, मुन्नालाल साहु, जसवन्तसिंह चौहान, भैरूलाल भील, किशनसिंह चुण्डावत, मिठूलाल मेनारिया, मोनिका राठौड, कंवरलाल धाकड, रमेश शर्मा, डालचन्द जाट, प्रकाश तम्बोली, मुकेश तिवारी,  सुरेशचन्द्र शर्मा, ओमप्रकाश गाडरी, भैरूलाल गाडरी, लगभग 400 से अधिक पंचायत शिक्षक, विद्यालय सहायक इस बैठक मे मौजूद रहे।

Next Story