पंचमुखी हनुमान नंदी गो शाला में नव संवत्सर पर गो छप्पन भोग का आयोजन

पंचमुखी हनुमान नंदी गो शाला में नव संवत्सर पर गो छप्पन भोग का आयोजन
X

राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह) जिले के आमेट में हिन्दू नव संवत्सर पर मगंलवार को श्री पंचमुखी हनुमान नंदी गोशाला आगरिया में गोशाला के संस्थापक व महामंडलेश्वर सीताराम दास के सानिध्य में हिन्दू धर्म की आधार गोमाता को विभिन्न प्रकार के फल व सब्जियों का छप्पन भोग धराया गया। कार्यक्रम में दोपहर दो बजे से महिला संगीत शुरू हुआ जो सांय 5 बजे तक चला। इस बीच गो माता के मेंहदी भी लगाई गई। गोशाला के गो आरती मंदिर व हनुमान प्रतिमा के सम्मुख गो छप्पन भोग सजाया गया। गो छप्पन भोग में फलों में सेवफल, आम, अंगुर, केला, चिक्कू, खरबूज, पपीता, तरबूज , संतरा, मौसमी तथा सब्जियों में फूल गोभी, पत्ता गोभी, भिंडी, पालक, टमाटर, खीरा काकड़ी, बैंगन, लोकी, तर ककड़ी, गंवार फली, काचरी, सलजम , टिंडा, चकरी , कद्दू सहित छप्पन प्रकार के फल व सब्जियां ली गईं। वही 100 किलो की लापसी बनाई गई। आरती के लिए नंदी को आकर्षक पोषाक धरा कर मेगा डमर, छड़ी, पंखा आदि के साथ संतो व गो भक्तो के सानिध्य में पंडित पुष्कर पारीक के द्वारा वैदिक रीति से नंदी पुजन कर गोमाता व नंदी भगवान की आरती की गई। आरती के पश्चात  गो भक्तों द्वारा गो छप्पन भोग नंदी शाला के 200 गो वंश को जिमाया गया। इस दौरान बाहर का अखाड़ा के संत राम दास, झड़ोल आश्रम के संतदास, धर्मेश छीपा, मनोहर सिंह पंवार, जेठूसिंह राजपुरोहित, कानजी गर्ग, सुरेश कुमावत, मुकेश सिरोया, पारस पामेचा, बाबू लाल लोढ़ा, अरविंद जैन, किशन लाल छीपा, भंवर लाल कुमावत, नंद लाल पालीवाल, शिव गिरी, बाबू लाल मेवाड़ा, अनोखीलाल पालीवाल, जय सिंह शर्मा, बद्री लाल कुमावत, गोमजी कुमावत सहित गौभक्त महिला पुरुष उपस्थित थे। 

Next Story