पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती का हुआ आयोजन
चित्तौड़गढ़ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के विभाग नेहरू युवा केंद्र चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान के निर्देशानुसार ब्लॉक डूंगला में राष्ट्रीय स्वयंसेविका श्वेता सामर के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती का आयोजन खेल मैदान परिसर डूंगला एवं ग्राम पंचायत पर किया गया , जिसमें "स्वच्छता ही सेवा" पख़्वाडे के तहत स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। वृक्षारोपण एवम श्रमदान किया गया, इसमें वार्ड पंच भगवती तेली ने बताया कि 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती मनाई जाती है जिन्हें भारतीय राजनीति के इतिहास में सबसे प्रमुख चेहरों में से एक माना जाता है,उपाध्याय एक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक और भारतीय जन संघ के संस्थापक थे और उन्होंने बताया की उपाध्याय ने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र निर्माण में समर्पित कर दिया,एकात्म मानव दर्शन की प्रणेता पंडित दीनदयाल के विचार देशवासियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे।आयोजित कार्यक्रम में आंगन वाडी केंद्र से मीना उपाध्याय ,राहुल तेली, भरत तेली, कन्हैयालाल खारोल, कल्पेश तेली, युवा मंडल उपस्थित रहे।