पं श्रीराम शर्मा आचार्य उत्कृष्ट सेवा शिक्षक सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
चित्तौड़गढ़। पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य उत्कृष्ट सेवा शिक्षक सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह गायत्री शक्तिपीठ द्वारा कार्यक्रम श्री रामसहाय तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें शांतिकुंज के वरिष्ठ प्रतिनिधि मोहनलाल गौतम, अरविंद कुमार, रामेश्वर सुखलाल, प्रांतीय प्रभारी रमाकांत आमेटा, भारतीय ज्ञान परीक्षा के केंद्रीय प्रभारी उमा शंकर माथुर, रतन लाल उपाध्याय के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 5 से 12 के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जिले में कक्षा 5 से 12 तक प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ ही चित्तौड़ तहसील के विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न जिलों से शिक्षकों का पंडित श्री राम शर्मा आचार्य उत्कृष्ट सेवा शिक्षक सम्मान किया गया, जिसमें पूरे राजस्थान से 19 जिलों के शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्रीराम यश तिवारी शांतिकुंज के वरिष्ठ प्रतिनिधि एवं मोहनलाल गौतम, रमाकांत आमेटा द्वारा मार्गदर्शन किया गय। कार्यक्रम का संचालन जगदीश जोशी ने किया। कार्यक्रम में शांतिकुंज के वरिष्ठ प्रतिनिधि रामेश्वर सुखवाल, श्री रतन लाल उपाध्याय, उमाशंकर माथुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का स्वागत भाषण प्रबंधक ट्रस्टी रमेश पुरोहित ने किया। शांति पाठ के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर रमाशंकर, कृष्ण गोपाल व्यास, राजेंद्र सिंह रावत, सत्यनारायण हेडा, नटवर जागेटिया, श्याम सुंदर शर्मा, सत्य नारायण शर्मा, नन्द किशोर निर्जर, अब्दुल जब्बार, बद्री लाल माली, रमेश उपाध्याय, चंद्रशेखर चंगेरिया, मदन लाल शर्मा, चंद्रशेखर पालीवाल, एवं महिला मंडल द्वारा सहयोग किया गया। कार्यक्रम में देव संस्कृति विश्वविद्यालय से आई हुई अनुराधा सिंह, स्वेता शर्मा, संज्ञा सिंह एवं गायत्री धाकड़ ने प्रज्ञा गीत प्रस्तुत किए।