बदहाली का शिकार पन्नाधाय बस स्टैण्ड
चित्तौड़गढ़। शहर के एक मात्र प्रायवेट बस स्टैंड पर हो रही दुर्दशा व विभिन्न समस्याओं को लेकर निजी बस संचालकों, बस स्टेंड दुकानदारों ने ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप समस्याओं के निस्तारण करने की मांग की है। प्रायवेट बस एसोसियेशन के बैनर तले दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि जिले के एक मात्र सबसे बड़े पन्नाधाय बस स्टैंड की बहुत ही बुरी दुर्दशा हो रही है, जिससे यहां आने वाले यात्रियों व दुकानदारों परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बस स्टैंड के अंदर असामाजिक तत्व अस्थाई झोपड़ा बनाकर रह रहे हैं जो कि आए दिन यहां खड़ी गाड़ियों व दुकानों में से चोरियां करते है। साथ ही बस स्टेंड पर शौचालय के अभाव में खुले में शौच कर गंदगी फैलाते है, एक मात्र मूत्रालय भी टूटा हुआ जिसके कारण यहां हर जगह गंदगी पसरी रहती है। नालियों के अभाव में यहां स्थापित एक मात्र हैंडपंप से निकलने वाला गंदा पानी कीचड़ के रूप में फैला रहता है। विद्युत लाइटों के अभाव में रात में यहां अंधेरा पसरा रहता जिसके कारण बस स्टेंड परिसर में आए दिन कई असामाजिक तत्व डेरा जमाए दिखाई देते है। ये लोग यहा नशा करने के साथ ही जुआ सट्टा आदि गतिविधियों को अंजाम देते है, जिससे भी यहा चोरी की वारदाते भी बढ़ती है। हाल ही में बस स्टैंड की सीमा के बाहर कुछ नई दुकानों का निर्माण किया जा रहा है, जिनका गेट बस स्टैंड के अंदर अवैध रूप से निकाल दिया गया है, जिसे बस संचालकों ने बंद करवाने की मांग की है। साथ ही दुकानों के अंदर खोदे जा रहे बेसमेंट का सारा मलबा बस स्टैंड परिसर में डाल दिया गया है जिससे बहुत बड़ा ढेर बन गया है, जो कि कई माह से यहां पड़ा हुआ है, जिसके कारण बसों को आने व जाने में जगह के अभाव में बाधा पहुंच रही है। इस दौरान प्रायवेट बस एसोसियेशन के ओमप्रकाश डूंगरवाल, शंभुलाल वैष्णव, श्यामसुंदर गांधी, मुकेश हेड़ा, सूर्यपाल सिंह, निसार शेख़, फिरोज खान सहित निजी बस ऑपरेटर व दुकानदार शामिल रहे।