पैंथर ने 3 मवेशियों को बनाया शिकार, ग्रामीणों में दहशत

X
By - Bhilwara Halchal |28 Feb 2024 2:37 PM IST
सहाड़ा (दिनेश चौहान)। गंगापुर थाना क्षेत्र की गणेशपुरा ग्राम पंचायत के गलोदिया ग्राम में पैंथर का मूवमेंट देखने को मिला है। पैंथर ने 3 मवेशियों को शिकार बनाया है। पैंथर के मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत पैदा हो गई है।सूचना पर गंगापुर पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वन विभाग द्वारा पैंथर के मुवमेंट का जायजा लिया जा रहा है।आपका बता दें पिछले कुछ माह से पैंथर का गंगापुर के ग्रामीण इलाकों में लगातार मूवमेंट देखने को मिल रहा है।
Next Story