पेपर लीक सरकार लीक ओर अब बजट भी लीक-आक्या
चित्तौड़गढ़। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे बेहद निराशाजनक बताया है। उन्होने कहां कि राजस्थान के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री स्वयं बिना देखे बिना पढ़े विधानसभा में बजट को पेश कर देते है। बजट भाषण के दौरान मुख्यमंत्री पिछले वर्ष के बजट को पढ़ना शुरू कर देते है, उन्हे इस बात का भी भान नही रहता है कि वो कोन से वर्ष का बजट पढ़ रहे है जबकि छोटे बच्चे भी परीक्षा में तैयारी करके जाते है। पूर्व में पेपर लीक होना और अब बजट का लीक होने से अब पूरी सरकार ही लीक हो गई है। चित्तौडगढ़ स्माॅल स्केल इंडस्ट्रीज का हब है, इस बजट से इडस्ट्रीज के साथ ही जनता को निराशा हाथ लगी है। बजट में विधानसभा क्षैत्र को कोई नई सोगात नही मिली। बजट में बेरोजगारो को निराशा हाथ लगी है। चुनावी वर्ष में बेरोजगारो को सिर्फ मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाऐ गऐ है जबकि वास्तविकता इससे परे है। अभी पूर्व के बजट की घोषणाओ को ही अमली जामा नही पहनाया गया है। इस सरकार के पास मात्र छह माह बचे है ऐेसे में बजट की घोषणाओ का पुरा होना असंभव होना प्रतीत होता है। कुल मिलाकर यह बजट इस सरकार का सबसे नीरस बजट है जो इस सरकार के ताबुत में कील ठोकने का कार्य करेगा।