पाराशर एजुकेशन फाउंडेशन की बैठक आयोजित,21 बच्चों को स्कॉलरशिप देने सहित लिये कई निर्णय

X
By - Bhilwara Halchal |28 Feb 2024 4:44 PM
पारोली। पाराशर एजुकेशन फाउंडेशन की बैठक सुभाष नगर स्थित परिसर समाज के छात्रावास भवन में आयोजित हुई।
अध्यक्ष सुरेश पाराशर मंशा की उपस्थिति मे स्थापना दिवस पर पाएफा सदस्यों एवम पाराशर समाज के गणमान्य नागरिकों ने बैठक में भाग लिया।
ट्रस्ट के बारे में समझा और अध्यक्ष और चेयर मेन के आह्वान पर 11 समाज के लोगो ने पाएफा की सदस्यता ग्रहण की।
आयोजन के दौरान 21 छात्र छात्राओं को स्कॉलर शिप देने की घोषणा की गई।
दो बच्चो को बैठक के दौरान ही ही चेक जारी किए गए तथा अन्य को भुगतान ऑनलाइन जारी किया जायेगा।
कार्यक्रम में पाएफा के वरिष्ठ सदस्य सुरेश पाराशर बनेड़ा ,वाइस प्रेसिडेंट महेश पाराशर मांडल,डॉक्टर पदम कुमार पाराशर, भवानी शंकर , नाना लाल पाराशर की विशेष भूमिका रही।
Next Story