परिणीता के डायरेक्टर प्रदीप सरकार का निधन, 68 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
मुंबई। मशहूर फिल्म डायरेक्टर प्रदीप सरकार का निधन हो गया है। 24 मार्च तड़के 3.30 बजे उन्होंने 68 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें डायलिसिस पर रखा गया था। देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। नीतू चंद्रा ने प्रदीप सरकार के निधन की खबर की पुष्टि की है।एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'हम सबके प्यारे डायरेक्टर प्रदीप सरकार दादा अब इस दुनिया में नहीं हैं। मैंने अपने करियर की शुरुआत उनके साथ की। लार्जर देन लाइफ फिल्में बनाने में वो माहिर थे। परिणीता से लागा चुनरी में दाग जैसी एक से बढ़कर एक फिल्में उन्होंने बनाईं। दादा आप हमेशा याद आओगे।
बॉलीवुड सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि :
वहीं अजय देवगन ने भी प्रदीप सरकार के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा- प्रदीप सरकार दादा के निधन की खबर मिली। सुनकर इसे पचा पाना बेहद मुश्किल है। मेरी उनके और परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दे। उनके अलावा मनोज वाजपेयी, हंसल मेहता ने भी श्रद्धांजलि दी है।
The news of Pradeep Sarkar’s demise, ‘Dada’ to some of us is still hard to digest.
My deepest condolences