परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी हुई संपन्न
परी और राघव के सात फेरे पूरे हो चुक हैं। फोटो सेशन चल रहा है। दूल्हा-दुल्हन के साथ परिवार और रिश्तेदार तस्वीरें खिंचवा रहे हैं। फैंस को नवविवाहित जोड़े की तस्वीरों का इंतजार है।
संगीत सेरेमनी में इन तरह नजर आया कपल।
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और सांसद राघव चड्ढा आज शादी के बंधंन में बंधेंगे। दोपहर करीब एक बजे राघव की सेहराबंदी की रश्म की गई। दूल्हे राघव के साथ 18 बोट्स में बराती दुल्हन परी के लेने के लिए लीला पैलेस के लिए निकल गए हैं।
(इस तरह बोट्स से निकली बारात)
(इस बोट में सवार होकर लीला पैलेस पहुंचे दूल्हा बने राघव)
हरभजन सिंह परिवार के साथ पहुंचे।
वहीं रविवार सुबह से ही शादी में शामिल होने के लिए मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है। फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, क्रिकेटर हरभजन सिंह और आदित्य ठाकरे इस रॉयल मैरिज में शामिल होने के लिए उदयपुर पहुंच गए हैं। वहीं, दिल्ली व पंजाब के सीएम अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान कल ही उदयपुर पहुंच गए थे।
वहीं, इससे पहले शनिवार रात को हुई संगीत सेरेमनी की तस्वीरें भी सामने आई हैं। इस सेरेमनी में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने सिल्वर कलर का गाउन और ने राघव ब्लैक सूट पहना था। जानकारी के अनुसार इस सेरेमनी में पंजाब से ढोल आर्टिस्टों को बुलाया गया था। संगीत सेरेमनी में परिणीति और राघव के साथ उनके दोस्तों ने भी जमकर डांस किया था।
(संगीत सेरेमनी में परी और राघव)
(आदित्य ठाकरे शादी में शामिल होने के लिए आए, उदयपुर एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए)
(फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी उदयपुर पहुंचे)
(टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी शादी में शामिल होने के लिए उदयपुर आईं हैं)