परिणीति-राघव की शादीः लीला पैलेस में 40 और उदयपुर लेक में 20 बाउंसर तैनात, पिक्चर्स लीक न हो इसके खास इंतजाम

परिणीति-राघव की शादीः लीला पैलेस में 40 और उदयपुर लेक में 20 बाउंसर तैनात, पिक्चर्स लीक न हो इसके खास इंतजाम
X

उदयपुर। फिल्म अभिनेत्री परीणीति चोपड़ा और सांसद राघव चड्डा उदयपुर पहुंच गए हैं और उनके लेक सिटी आने के साथ लीला पैलेस की सिक्योरिटी भी टाइट हो गई है। दूल्हा-दुल्हन के साथ मेहमानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। एयरपोर्ट से लेकर लीला पैलेज होटल तक सिक्योरिटी लगी हुई है। 

  होटल में 40 से ज्यादा बाउंसर्स

होटल में चालीस से ज्यादा बाउंसर्स तैनात किए गए हैं। इसके अलावा एयरपोर्ट पर भी बाउंसर्स लगाए गए हैं। और तो और करीब बीस बाउंसर्स को उदयपुर लेक में भी लगाया गया है। दरअसल होटल लीला पैलेस पिछोला लेक के पास बना हुआ है। लेक से वहां पर बारात लाने के दौरान सिक्योरिटी के पूरे बंदोबस्त किए गए हैं।

 

शादी की पिक्चर्स लीक न हो इसलिए गाइडलाइन
इस रॉयल वेडिंग के पिक्चर्स लीक ना हों इसके लिए खास सिक्योरिटी प्लान बनाया गया है। शादी में शामिल होने वाले तमाम गेस्ट के लिए मोबाइल यूज को लेकर अलग गाइड लाइन है, जबकि शादी आयोजित कराने वाले स्टाफ के लिए मोबाइल यूज की अलग गाइड लाइंस है। 

मोबाइल कैमरे पर लगेगा ब्लू टेप
शादी में केटरिंग, टेंट, डेकोरेशन, सिक्योरिटी और अन्य काम देखने वाली एजेंसी के स्टाफ को विशेष प्रकार का ब्लू टेप दिया गया है। ये टेप उनके मोबाइल फोन के कैमरे पर लगाए जाएंगे। इस टेप को अगर कोई उतारता है तो सिक्योरिटी को इसका पता लग जाएगा। इसी तरह के टेप होटल के तमाम स्टाफ और मैनेजमेंट के लोगों के मोबाइल पर भी आज लगा दिया जा रहा है। एंट्री और एग्जिट करने वाले हर व्यक्ति के लिए पास सिस्टम है।

दूल्हे के लिए स्पेशल बोट पर भी खास सिक्योरिटी
होटल के लिए जो जेटी यानि स्पेशल बोट तैयार की गई है जिसे राजा राघव चड्डा यूज करेंगे उसे दिल्ली और कोलकाता से लाए गए स्पेशल गुलाब के फूलों से सजाया जाएगा। बोट पर भी सिक्योरिटी के लिहाल से बाउंसर्स तैनात रहेंगे और स्पेशल स्टाफ भी रहेगा ताकि कोई भी दिक्कत होने पर सिचुएशन को कंट्रोल किया जा सके। होटल की सिक्योरिटी सिस्टम को आज प्राइवेटी सिक्योरिटी एजेंसी ने अपने कंट्रोल में ले लिया है।

Next Story