संसद लोगों की आवाज, नए भवन के उद्घाटन को प्रधानमंत्री राज्याभिषेक समझ रहे: राहुल गांधी

संसद लोगों की आवाज, नए भवन के उद्घाटन को प्रधानमंत्री राज्याभिषेक समझ रहे: राहुल गांधी
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन किया. नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के लिए विपक्षी दलों को भी न्योता दिया गया था. मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया. अब नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है.

विपक्ष की ओर से नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद सरकार पर, सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बयानों के तीर लगातार चलाए जा रह हैं. इसे लेकर अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का भी बयान आया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर संसद के नए भवन के लोकार्पण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज किया है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि संसद लोगों की आवाज है. राहुल गांधी ने तंज करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नए संसद भवन के उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं. इससे पहले कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति को नहीं बुलाए जाने को लेकर सरकार को घेरा. जयराम रमेश ने कहा कि पहली आदिवासी राष्ट्रपति को अपने संवैधानिक कर्तव्य नहीं निभाने दिया जा रहा. 

Next Story